मैनचेस्टर टेस्ट में इतिहास बना गए जो रूट, 150 रनों की पारी में बनाए ये 10 रिकॉर्ड्स

Joe Root 10 Records with Century in IND vs ENG 4th Test: जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 248 गेंदों में 150 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. उन्होंने ओली पोप और बेन स्टोक्स के साथ बड़ी साझेदारियां कर इंग्लैंड को 544/7 तक पहुंचाया. इस पारी से रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 10 बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

By Anant Narayan Shukla | July 26, 2025 11:49 AM
an image

Joe Root 10 Records with Century, IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट भारत के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट की पहली पारी में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने क्रीज पर 248 गेंदों का सामना किया और 14 चौकों की मदद से 150 रन बनाए. रूट ने तीसरे विकेट के लिए ओली पोप (128 गेंदों में 71 रन) के साथ 144 रन और पांचवें विकेट के लिए कप्तान बेन स्टोक्स (134 गेंदों में नाबाद 77 रन) के साथ 142 रनों की साझेदारी की. भारत के खिलाफ इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक जड़ते हुए रूट ने इंग्लैंड को तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 544/7 तक पहुंचा दिया और अब इंग्लैंड को 186 रनों की बढ़त मिल चुकी है. रूट ने अपनी इस पारी से रिकॉर्ड्स की भरमार कर दी है. देखें जो रूट ने अपनी इस पारी में कौन से 10 रिकॉर्ड अपने नाम किए

  1. टेस्ट क्रिकेट में अब उनके 50 से ज्यादा रन की 104 पारियां हो गई हैं, जो जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग (103) से एक ज्यादा हैं. यानी यहां भी वे अब केवल सचिन तेंदुलकर (119) उनसे से पीछे हैं.
  2. भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 12 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. यह रूट का भारत के खिलाफ 34वां टेस्ट है. स्टीव स्मिथ 24 टेस्ट मैचों में 11 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
  3. घर में किसी एक विरोधी के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया. यह सभी शतक रूट ने भारत के खिलाफ इंग्लैंड में लगाए हैं. महान डॉन ब्रैडमैन ने ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड के खिलाफ 8 शतक लगाए थे. वे इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं.
  4. टेस्ट क्रिकेट में कुमार संगकारा के 38 शतकों की बराबरी की. अब रूट संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं. उनसे ऊपर सचिन तेंदुलकर (51), कैलिस (45), और पोंटिंग (41) हैं.
  5. इंग्लैंड के लिए किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 12 टेस्ट शतक लगाने की जैक हॉब्स की बराबरी की. हॉब्स ने यह शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 टेस्ट में लगाए थे.
  6. इंग्लैंड में 23वां टेस्ट शतक जड़ा, जो किसी बल्लेबाज द्वारा अपने घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा शतकों के संयुक्त रिकॉर्ड की बराबरी है. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया), जैक्स कैलिस (दक्षिण अफ्रीका), और महेला जयवर्धने (श्रीलंका) ने भी अपने देश में 23-23 टेस्ट शतक लगाए हैं.
  7. रूट ने चौथे टेस्ट के पहले सेशन में राहुल द्रविड़ (13,288) और जैक्स कैलिस (13,289) को पीछे छोड़ा और दूसरे सत्र में रिकी पोंटिंग (13,378) को पछाड़कर टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. अब केवल सचिन तेंदुलकर ही रूट से आगे हैं, जिनके नाम पर 14921 रन हैं.
  8. किसी एक गेंदबाज के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. रूट ने रविंद्र जडेजा के खिलाफ अब तक 588 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं, जिन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ 577 रन बनाए हैं.
  9. इंग्लैंड में अब रूट के कुल 7195 टेस्ट रन हो गए हैं, जो महेला जयवर्धने (श्रीलंका में 7167) से ज्यादा हैं. अब केवल रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया में 7578) और सचिन तेंदुलकर (भारत में 7216) रूट से आगे हैं.
  10. रूट ने 16वीं बार टेस्ट में 150+ स्कोर बनाया और इस मामले में महेला जयवर्धने की बराबरी कर ली. अब वे इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं. उनसे आगे, सचिन तेंदुलकर (20), ब्रायन लारा (19), कुमार संगकारा (19), डॉन ब्रैडमैन (18) हैं.

ये भी पढ़ें:-

‘वो मील के पत्थरों को…’, क्या रूट तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड? ओली पोप ने दिया ऐसा जवाब

डिविलियर्स के बिना बिखर गई दक्षिण अफ्रीका, शोएब मलिक और हफीज की बदौलत पाकिस्तान ने हथियाया मैच

बुमराह को ये क्या हुआ? रफ्तार गायब, एवरेज इतना ज्यादा, टीम इंडिया के लिए मुसीबत ही मुसीबत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version