कप्तानी छोड़ने का यह सही समय है: केन
न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने को लेकर केन विलियमसन ने कहा कि ‘टेस्ट कप्तानी छोड़ने का फैसला करने का यह सही समय है. मैंने टेस्ट टीम की कप्तानी की यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए सबसे ऊपर लेवल का है और इसके कप्तान के रूप में आए चुनौतियों का मैने आनंद लिया. कैप्टन के रूप में आपका काम और वर्कलोड बढ़ जाता है. करियर के इस मोड़ पर आकर मुझे लगा कि यह सही समय है कि मैं टेस्ट कप्तानी छोड़ दूं’.
Also Read: IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 21 रन से हराया, सीरीज में बनायी बढ़त
टेस्ट चैंपियनशिप केन ने रचा था इतिहास
केन विलियमसन न्यूजीलैंड के सबसे महान टेस्ट कप्तानों में से एक हैं. दरअसल, केन की कप्तानी में ही कीवी टीम ने भारत को हराकर पहला टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. वहीं उनके कप्तानी के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 38 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है. जिसमें उन्होंने 22 बार टीम को जीत दिलाई और 8 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
टिम साउदी बने नये टेस्ट कप्तान
केन विलियमसन के टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ने के बाद न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउदी को नया टेस्ट कप्तान बनाया गया है. वह पाकिस्तान दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. वहीं टीम के उपकप्तानी का जिम्मा टॉम लैथम संभालेंगे. आपको बता दें कि टिम साउदी न्यूजीलैंड टीम के 31वें टेस्ट कप्तान बने हैं. इससे पहले वह टी20 में टीम की कमान संभाल चुके हैं.