IPL 2025: अनसोल्ड रहने के बाद भी केन विलियमसन आएंगे नजर, यहां छोड़ेंगे अपनी खूबियों की छाप

IPL 2025 Kane Williamson: केन विलियमसन को IPL 2025 के ऑक्शन में किसी भी फ्रेंचाइजी की तरफ से नहीं खरीदा गया था, जिसकी वजह से उनका IPL के 18 वें सीजन के लिए रास्ता बंद हो गया था. लेकिन अब उन्हें IPL में एक नई भूमिका में देखा जाएगा.

By Shashank Baranwal | March 22, 2025 12:52 PM
an image

IPL 2025 Kane Williamson: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और IPL के 17 वें सीजन में गुजरात टाइटंस (GT) के बल्लेबाज रहे केन विलियमसन IPL 2025 में अनसोल्ड रहे थे. विलियमसन को किसी भी फ्रेंचाइजी की तरफ से नहीं खरीदा गया था, जिसकी वजह से उनका IPL के 18 वें सीजन के लिए रास्ता बंद हो गया था. लेकिन अब उन्हें IPL में नई भूमिका में देखा जाएगा है. हालांकि, वह बल्लेबाज की भूमिका में और मैदान पर नजर नहीं आएंगे. विलियमसन बतौर कमेंटेटर IPL में नजर आएंगे.

केन विलियमसन ने की ये टिप्पणी

केन विलियमसन ने अपनी नई भूमिका को लेकर कहा कि IPL मेरे लिए खेल में सबसे बड़े विकास में से एक रहा है. भारत में इसका प्रारूप और इसे अपनाया जाना खेल के 1.5 बिलियन उत्साही प्रशंसक और युवा खिलाड़ियों को यहां आने और इसका हिस्सा बनने की प्रेरणा देता है. इसके अलावा, विलियमसन ने बीते दिन शुक्रवार, 21 मार्च को कहा कि जियोहॉटस्टार के लिए कमेंट्री की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा, उनसे जब पूछा गया कि क्या माइक्रोफोन के पीछे उनकी नई भूमिका जसप्रीत बुमराह का सामना करने से कठिन चुनौती है, तो इस सवाल पर विलियमसन ने हंसी से टाल दिया.

यहां भी पढ़ें- KKR vs RCB: बारिश ने बिगाड़ा खेल! अगर मैच रद्द हुआ तो क्या होंगे IPL के नियम

यह भी पढ़ें- IPL 2025 KKR vs RCB: क्रिकेट फैंस की उम्मीदों पर फिरेगा पानी! ये बन रही बड़ी वजह

नेशनल फीड के लिए कमेंटेटर की लिस्ट

स्टार स्पोर्ट्स की नेशनल फीड के लिए भारत समेत दुनिया के कई दिग्गज कमेंट्री करेंगे. इस लिस्ट में  सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग, नवजोत सिंह सिद्धू, माइकल क्लार्क, संजय मांजरेकर, सुरेश रैना, मैथ्यू हेडन, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, एबी डी विलियर्स, शिखर धवन,  एरॉन फिंच, अनिल कुंबले और केन विलियमसन जैसे खिलाड़ियों और पूर्व खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं.

वर्ल्ड फीड में भी कमेंटेटर की लिस्ट

स्टार स्पोर्ट्स ने IPL की वर्ल्ड फीड के लिए  रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, ऑयन मॉर्गन, ग्रैम स्वान, डैनी मॉरिसन, इयान बिशप, साइमन डौल, म्पुमेलेलो मबांग्वा, हर्षा भोगले, निक नाइट, मैथ्यू हेडन, डब्ल्यू.वी. रमन, मुरली कार्तिक जैसे बड़े नाम वाले लोगों को शामिल किया है.

यह भी पढ़ें- IPL 2025: KKR और RCB के मैच से होगा 18वें सीजन का आगाज, मुकाबले से पहले जानें दोनों में से कौन-सी टीम दमदार?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version