भारत-दक्षिण अफ्रीका लाइव मैच के दौरान दिखी राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा की झलक, विराट कोहली का रिएक्शन वायरल

भारतीय टीम बुधवार तीन जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना दूसरा टेस्ट मुकाबला खेल रहा है. दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम बेहतरीन लय में नजर आ रही है. दक्षिण अफ्रीका के तरफ से बल्लेबाजी के लिए उतर रहे केशव महाराज के आते मैदान पर 'राम सिया राम' की धुन बजने लगे.

By Vaibhaw Vikram | January 3, 2024 6:14 PM
an image

भारतीय टीम बुधवार तीन जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना दूसरा टेस्ट मुकाबला खेल रहा है. दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम बेहतरीन लय में नजर आ रही है.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 55 रन पर सिमट गई.

दक्षिण अफ्रीका के तरफ से बल्लेबाजी के लिए उतर रहे केशव महाराज के आते मैदान पर ‘राम सिया राम’ की धुन बजने लगे.

गाने को सुन भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाथ जोड़कर नमन किया.

प्रणाम करने के बाद विराट कोहली ने हाथ से धनुष और बाण की छवि बनाते हुए बाण चलाया.

बता दें केशव महाराज भारतीय मूल के हैं और बजरंगबली के बहुत बड़े भक्त भी हैं.

साउथ अफ्रीका के कप्तान रह चुके केशव महाराज ने कई दफा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जय श्री राम पोस्ट किया है.

केशव महाराज भारतीय मूल के हैं और मंदिर जाकर पूजा अर्चना भी करते हैं. कई तस्वीरों में उन्हें मंदिर के बाहर भी देखा गया है.

एक इंटरव्यू के दौरान केशव महाराज के पिता आत्मानंद महाराज ने बताया था कि उनके पूर्वज भारत में उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. उनका घर सुल्तानपुर में था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version