टीम इंडिया से बाहर चल रहे खलील अहमद भी दिखाएंगे जलवा, इंग्लैंड में इस टीम के साथ किया करार

Khaleel Ahmed Joins County Cricket: भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद ने एसेक्स काउंटी क्लब से करार किया है और वे 2025 सीजन के अंत तक सभी फॉर्मेट्स में उपलब्ध रहेंगे. इससे पहले ईशान किशन, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और युजवेंद्र चहल भी काउंटी से जुड़ चुके हैं.

By Anant Narayan Shukla | June 29, 2025 11:12 AM
an image

Khaleel Ahmed: भारतीय बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद उन खिलाड़ियों में शामिल हो गए, जिन्होंने काउंटी क्रिकेट से जुड़ने का फैसला किया है. हाल ही में ईशान किशन, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और युजवेंद्र चहल वैसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इंग्लिश घरेलू लीग के साथ करार किया है. खलील ने नॉर्थंप्टन की एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ करार किया है और अब वह 2025 सीजन के अंत तक सभी फॉर्मेट्स में क्लब के लिए उपलब्ध रहेंगे. 27 वर्षीय खलील एसेक्स की ओर से काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप दोनों में खेलेंगे.

इस महीने की शुरुआत में खलील इंडिया ए टीम का हिस्सा थे, जिसने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ नॉर्थहैम्पटन में मैच खेला. उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लेकर 52 रन दिए और क्रिस वोक्स और जेम्स रियू जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आउट किया. खलील शनिवार से एसेक्स का यार्कशायर के खिलाफ शुरू हो रहे मैच के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. फिलहाल एसेक्स काउंटी चैंपियनशिप की डिवीजन-1 में आठवें नंबर पर है.

खलील अहमद का करियर

2016 अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य रहे खलील अहमद ने भारत के लिए अब तक 29 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें 11 वनडे और 18 टी20 मुकाबले शामिल हैं. उन्होंने 2018 में हांगकांग के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था और अब तक 15 विकेट 31.00 की औसत से लिए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3 विकेट पर 13 रन है. घरेलू स्तर पर खलील राजस्थान की ओर से शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. उन्होंने 63 लिस्ट ए मैचों में 27.92 की औसत से 92 विकेट चटकाए हैं. रेड-बॉल क्रिकेट में उनके नाम 20 फर्स्ट क्लास मैचों में 56 विकेट दर्ज हैं, जिसमें एक बार पारी में पांच विकेट शामिल है.

खलील 2019 से इंडियन वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं, जबकि भारतीय टीम के लिए उन्होंने आखिरी टी-20 मैच 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. खलील 71 नंबर की जर्सी में खेलेंगे. एसेक्स से जुड़ने के बाद कॉन्फ्रेंस में खलील अहमद ने कहा, “मैं एसेक्स से जुड़कर बेहद उत्साहित हूं. मैंने क्लब के समृद्ध इतिहास के बारे में बहुत कुछ सुना है और अब चेल्म्सफोर्ड में खेलने को लेकर बेसब्र हूं. मैं एसेक्स के फैन्स से मिलने और टीम की सफलता में योगदान देने का इंतजार कर रहा हूं.”

किन टीमों से जुड़े हैं इंडियन क्रिकेटर्स

रुतुराज गायकवाड़ यॉर्कशायर, ईशान किशन नॉटिंघमशायर, तिलक वर्मा हैम्पशायर और युजवेंद्र चहल नॉर्थैम्पटनशायर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को नॉर्थम्पटनशायर की 12 सदस्यीय स्क्वाड में जगह मिली है. उनकी रविवार को केंट के खिलाफ कैंटरबरी में होने वाले काउंटी चैंपियनशिप मैच में उतरने वाली है, देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें टीम में जगह मिलती है या नहीं. वहीं किशन और तिलक ने अपने काउंटी डेब्यू में तहलका मचा दिया था. किशन ने 87 रन की पारी खेली थी, वहीं तिलक ने 98 रन जड़े थे.

17 साल बाद इसी दिन भारत ने जीता था विश्व कप, कमाल का था फाइनल, जिसके बाद दिग्गजों ने कहा था अलविदा

द्रविड़, पोटिंग या रूट नहीं, ये है स्लिप का बेस्ट फील्डर, माइकल वॉन ने किया घोषित

गए थे शिकायत करने लग गया जुर्माना, वेस्टइंडीज के कोच पर ICC ने इसलिए सुनाई सजा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version