54 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने मचाया तहलका

KL Rahul and Shubman Gill: मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन केएल राहुल और शुभमन गिल ने संकट में घिरी टीम इंडिया को संभाला. इंग्लैंड की 311 रन की बढ़त और शुरुआती झटकों के बाद दोनों ने शतकीय साझेदारी कर मैच को पांचवें दिन तक खींचा. इसके साथ ही इस जोड़ी ने विदेशी सीरीज में 54 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

By Anant Narayan Shukla | July 27, 2025 9:18 AM
an image

KL Rahul and Shubman Gill: मैनचेस्टर टेस्ट के चौथे दिन भारत की ओर से केएल राहुल और शुभमन गिल की जोड़ी ने सिर्फ टीम को संकट से उबारा नहीं, बल्कि इंग्लैंड को यह यकीन दिला दिया कि मुकाबला अभी खत्म नहीं हुआ है. 311 रनों की बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद इंग्लैंड ने लंच से पहले ही यशस्वी जायसवाल और डेब्यूटेंट साई सुदर्शन को सस्ते में चलता कर दिया था. तब लगने लगा था कि मैच चौथे दिन ही खत्म हो जाएगा. लेकिन राहुल और गिल ने इस आशंका को पलटते हुए इंग्लैंड को पांचवें दिन भी मैदान पर आने के लिए मजबूर कर दिया. इन दोनों ने सिर्फ शतकीय साझेदारी ही नहीं निभाई, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास रिकॉर्ड की 54 साल बाद बराबरी की.

इतने बड़े स्कोर के दबाव में भारत की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में टीम ने 0 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के विकेट गंवा दिए. उस वक्त ऐसा लगने लगा था कि भारत इस मुकाबले से पूरी तरह बाहर हो जाएगा. लेकिन इसके बाद गिल और राहुल ने जो संयम और साहस दिखाया, उसने मैच की तस्वीर ही बदल दी. दोनों ने चौथे दिन स्टंप्स तक तीसरे विकेट के लिए 172 की साझेदारी की. 

इतिहास में दर्ज हुई उपलब्धि

इस साझेदारी के दौरान दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक अहम मुकाम भी हासिल कर लिया. शुभमन गिल मौजूदा पांच मैचों की सीरीज में पहले ही 600 रन का आंकड़ा पार कर चुके थे और अब केएल राहुल ने भी 500 रनों का आंकड़ा छू लिया है. इसी के साथ, गिल और राहुल की जोड़ी भारत के लिए एक ही टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने वाली तीसरी जोड़ी बन गई है. भारतीय टेस्ट इतिहास में ऐसा केवल दूसरी बार हुआ है जब विदेश में दो बल्लेबाजों ने एक ही सीरीज में 500+ रन बनाए हैं. इससे पहले 1970-71 के वेस्टइंडीज दौरे पर सुनील गावस्कर (774) और दिलीप सरदेसाई (642) ने यह उपलब्धि हासिल की थी. अब 54 साल बाद गिल और राहुल की जोड़ी ने वही कारनामा दोहराया है.

भारत की ओर से एक ही टेस्ट सीरीज में 500+ रन बनाने वाली जोड़ियां

सुनील गावस्कर (774) और दिलीप सरदेसाई (648) बनाम वेस्टइंडीज, 1971

शुभमन गिल (690) और केएल राहुल (501) बनाम इंग्लैंड, 2025

मैनचेस्टर टेस्ट मैच का हाल

चौथे दिन भारत ने मैनचेस्टर टेस्ट में जोरदार पलटवार किया. शुरुआत में लगे दो बड़े झटकों के बावजूद कप्तान शुभमन गिल और अनुभवी केएल राहुल ने संयम और कौशल का शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद अर्धशतक जमाए और भारतीय पारी को संभाल लिया. स्टंप्स तक भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए थे. गिल 78* और राहुल 87* रन बनाकर मैदान पर टिके हुए हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक 174 रनों की अटूट साझेदारी हो चुकी है, जिसने भारत को फिर से मुकाबले में ला खड़ा किया है. भारत अब इंग्लैंड के पहली पारी के स्कोर से 137 रन पीछे है और उसकी कोशिश अब इस मुकाबले को ड्रॉ की ओर ले जाने की होगी.

इससे पहले इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत आक्रामक अंदाज में की. कप्तान बेन स्टोक्स ने 141 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. इंग्लिश टीम ने पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली. भारतीय गेंदबाजों के लिए यह सत्र बेहद कठिन साबित हुआ और वे विपक्षी बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में नाकाम रहे.

ये भी पढ़ें:-

आखिरी ओवर में 7 रन की थी जरूरत, फिर मैट हेनरी ने किया कमाल, न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 3 रन से हराया, देखें वीडियो

विराट कोहली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, गिल की नजरें अब गावस्कर और ब्रैडमैन के इन कीर्तिमानों पर

क्या Asia Cup में भारत को पाकिस्तान के साथ खेलना चाहिए? मोहम्मद अजहरुद्दीन ने दिया ऐसा जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version