177 गेंदों में शानदार 100 रन बनाने वाले राहुल, लॉर्ड्स में दो टेस्ट शतक लगाने वाले केवल दूसरे भारतीय बन गए हैं इससे पहले यह कारनामा दिलीप वेंगसरकर कर चुके हैं. राहुल ने अपनी पारी के बाद खुलासा किया कि वे पिछले दो वर्षों से वह मानसिक मजबूती पर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि वह एक विशेषज्ञ के साथ काम कर रहे हैं, जो रिएक्शन टाइम सुधारने के लिए मानसिक खेल और अभ्यास कराते हैं, जैसा कि F1 रेसर्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स एथलीट्स करते हैं. इसके लिए वह ऑस्ट्रिया के साल्जबर्ग भी गए थे, जो रेड बुल F1 टीम का बेस है. उन्होंने कहा कि यह विशेषज्ञ शीर्ष F1 ड्राइवरों के साथ भी काम कर चुके हैं और उनसे उन्हें मानसिक रूप से और सतर्क रहने में मदद मिली है.
तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने कहा, “मैंने कुछ समय एक एक्सपर्ट के साथ बिताया जो मानसिक एक्सरसाइज और रिएक्शन टाइम सुधारने के लिए ट्रेनिंग देते हैं. मैंने ये F1 में देखा है ऐसे कोचेस के साथ काम किया है जो F1 रेसर्स और एडवेंचर स्पोर्ट्स एथलीट्स के साथ काम करते हैं. बस यही एक चीज अलग रही है. मुझे लंबे समय तक बल्लेबाजी करना हमेशा पसंद रहा है और अब लगातार प्रदर्शन आ रहे हैं, जिससे मैं बहुत खुश हूं.” राहुल ने कहा कि उन्हें एक बार फिर ओपनिंग करने की जिम्मेदारी निभाना अच्छा लग रहा है. ऊपर बल्लेबाजी करना हमेशा पसंद रहा है और इस मौके का फायदा उठा पाने से खुशी हो रही है.
व्यक्तिगत पारियों से खुश हैं राहुल
व्यक्तिगत रूप से राहुल अपनी फॉर्म को लेकर संतुष्ट हैं. मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट, लीड्स में उन्होंने दूसरी पारी में 137 रन बनाए थे, जबकि पहली पारी में फिफ्टी के करीब पहुंचकर एक वाइड बॉल पर आउट हो गए थे. दूसरे टेस्ट में बर्मिंघम में उन्होंने दूसरी पारी में 55 रन बनाए थे, जो भारत की बड़ी जीत में मददगार साबित हुआ. लॉर्ड्स, जहां भारत ने 2021 में ऐतिहासिक जीत हासिल की थी, वहीं राहुल को पहली पारी में 129 रन की शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था. इस बार भी वह दोहराव की उम्मीद में थे और उन्होंने शतक जड़ा.
दिन के अंत में हुआ बवाल
भारत की पहली पारी की रीढ़ राहुल और ऋषभ पंत (74) के बीच 141 रन की साझेदारी बनी. इसके बाद रवींद्र जडेजा (72) और नितीश रेड्डी (30) ने पारी को और मजबूत किया. हालांकि स्कोरबोर्ड से परे भी ड्रामा थमा नहीं. जब इंग्लैंड की टीम स्टंप्स से पहले थोड़े समय के लिए बल्लेबाजी करने आई, तो माहौल गर्म हो गया. जसप्रीत बुमराह का ओवर चल रहा था और पांचवीं गेंद के बाद जैक क्रॉली ने फिजियो बुला लिया, जिस पर भारतीय खिलाड़ियों ने टाइम वेस्टिंग का आरोप लगाया.
कप्तान शुभमन गिल ने क्रॉली से तल्ख अंदाज में कहा-सुनी की और मैदान पर तनाव साफ नजर आया. लेकिन केएल राहुल ने इस पूरे घटनाक्रम को हल्के में लेते हुए कहा,“ये सब खेल का हिस्सा है. एक ओपनिंग बल्लेबाज़ होने के नाते मैं समझ सकता हूं कि आखिरी पांच मिनट में क्या चल रहा था.”
ऑनर्स बोर्ड पर नाम के चक्कर में हो गई पंत की कुर्बानी! केएल राहुल ने खोला राज
आखिरी ओवर ड्रामे पर टिम साउथी ने बैठाया ताल, कहा- लेटकर मसाज ले रहे थे गिल
आखिरी ओवर का रोमांच, 6 रन बनाने में इंग्लैंड के छूटे पसीने, मैच हारकर भी भारत ने जीती सीरीज