World Cup: दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड मुकाबले से पहले जानें, हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग 11
विश्व कप का 15वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड खेला जाना है. दोनों टीमों ने साथ बार वनडे में एक दूसरे का सामना किया है. जिसमे से छह मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं, वहीं एक मुकाबला का कोई नतीजा नहीं निकाल पाया था. चलिए जानते हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड और संभावित प्लेइंग 11.
By Vaibhaw Vikram | October 17, 2023 8:39 AM
धर्मशाला:विश्व कप 2023 का 15वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड खेला जाएगा. दोनों टीमें मंगलवार को भारतीय समयानुसार दो बजे धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलने उतरेगी. दक्षिण अफ्रीका अपना ये मुकाबला जीतकर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी. वहीं नीदरलैंड के लिए भी ये मुकाबला काफी अहम है. उन्होंने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है. नीदरलैंड ये मुकाबला जीतकर पॉइंट्स टेबल पर उलटफेर करना चाहेगी. चलिए जानते हैं दोनों टीमें कितनी बार वनडे मुकाबले में आमने सामने आ चुकी है और क्या रहा है अभी तक का इन दोनों टीमों का आमने सामने का रिकार्ड.
SA vs NED: हेड टू हेड
एकदिवसीय मैचों में, दोनों टीमें सात बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं, जिनमें से छह बार दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की है और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला. एकदिवसीय विश्व कप के इतिहास में, वे तीन बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने नीदरलैंड को अपने सामने टिकने नहीं दिया है.