AUS VS AFG: हेड टू हेड रिकॉर्ड
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान ने कुल मिलाकर 3 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम का पलड़ा भारी रहा है. ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान के खिलाफ आमने-सामने के रिकॉर्ड में 3-0 से आगे है. कोई भी वनडे मुकाबला बिना नतीजे या टाई के समाप्त नहीं हुआ है.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की संभावित प्लेइंग 11
-
डेविड वार्नर
-
ट्रैविस हेड
-
स्टीवन स्मिथ
-
मार्नस लाबुशेन
-
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर)
-
कैमरून ग्रीन
-
मार्कस स्टोइनिस
-
पैट कमिंस (कप्तान)
-
मिशेल स्टार्क
-
एडम जम्पा जोश हेजलवुड
अफगानिस्तान टीम की संभावित प्लेइंग 11
AUS VS AFG: मौसम पूर्वानुमान
AccuWeather के अनुसार, मुंबई में मंगलवार दोपहर को “आंशिक धूप और गर्म” मौसम रहेगा. मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में दिन के समय बारिश की संभावना 2% और रात में 10% दर्ज की जा रही है. इसलिए, ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मुकाबला बारिश से प्रभावित नहीं होगा. दिन में आर्द्रता 48% और रात में बढ़कर 68% हो जाएगी. तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.
AUS VS AFG: पिच रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 7 नवंबर को होने वाला अहम मैच मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वानखेड़े की पिच को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है, जिसकी झलक इस विश्व कप में भी देखने को मिली है. मुंबई के इस ग्राउंड पर जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है. आखिरी मैच में भारत ने वानखेड़े में स्कोर बोर्ड पर 357 रन लगाए थे. वहीं, साउथ अफ्रीका भी इसी मैदान पर दो बार 350 का आंकड़ा पार कर चुकी है. पिच में काफी अच्छा बाउंस रहता है, जिसके चलते शॉट्स लगाना काफी आसान हो जाता है.