Kolkata doctor murder case: सौरव गांगुली ने अपने X प्रोफाइल तस्वीर को ब्लैक कर जताया विरोध
Kolkata doctor murder case पर अभी तक कोई बड़ा फैसला नहीं आया है. जिसे देखते हुए अब सभी देशवासियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. क्रिकेट जगत के भी कई बड़े सितारों ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अब इस मामले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को हटाकर ब्लैक कर दिया है.
By Vaibhaw Vikram | August 20, 2024 8:18 AM
Kolkata doctor murder case पर अभी तक कोई बड़ा फैसला नहीं आया है. जिसे देखते हुए अब सभी देशवासियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर भारत में जगह जगह पर विरोध प्रदर्शन भी निकाले जा रहे हैं. दुष्कर्म और फिर हत्या मामले पर लगातार कई हस्तियों के बयान भी सामने आ रहे हैं. क्रिकेट जगत के भी कई बड़े सितारों ने भी इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. अब इस मामले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल फोटो को हटाकर ब्लैक कर दिया है. साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘न्यू प्रोफाइल पिक’. इसके अलावा उन्होंने अपने इस पीक को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है. सभी कयास लगा रहे हैं कि ये दुष्कर्म और फिर हत्या मामले का विरोध करने के लिए गांगुली ने अपनी प्रोफाइल फोटो को ब्लैक कर दिया है. इस प्रोफाइल फोटो पर सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस रेप-मर्डर केस पर सौरव गांगुली के अलावा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह जैसे क्रिकेटर आवाज उठा चुके हैं.
Kolkata doctor murder case: मामले को लेकर गांगुली ने दिया था ये बयान
पिछले दिनों सौरव गांगुली ने कहा था कि यह बहुत भयानक चीज है. अब सीबीआई और पुलिस मामले की जांच कर रही है. जो भी कुछ हुआ वह बहुत शर्मनाक है. मैं उम्मीद करता हूं कि मामले की जांच कर रही सीबीआई को दोषी का पता चल जाएगा तो उसे सख्त सजा दी जानी चाहिए. सजा ऐसी होनी चाहिए कि कोई भी व्यक्ति जीवन में दोबारा ऐसा अपराध करने की हिम्मत न करे. यह जरूरी है कि सजा कड़ी होनी चाहिए.
Kolkata Doctor Murder Case: हरभजन सिंह ने ये दिया था बयान
पत्र के माध्यम से अपनी बात रखते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि महिला की गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा उन्होंने आरोपियों को ऐसी सजा देने की बात कही जो बाकियों के लिए एक उदाहरण बन सके. पूर्व स्पिनर ने कहा कि इसी तरह से हम दोबारा सिस्टम में अपना भरोसा बहाल करना शुरू कर सकते हैं.
With deep anguish over delay in justice to the Kolkata rape and murder victim, the incident which had shaken the conscience of all of us, I have penned a heartfelt plea to the Hon'ble Chief Minister of West Bengal , Ms. @MamataOfficial Ji and Hon'ble @BengalGovernor urging them… pic.twitter.com/XU9SuYFhbY
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कोलकाता के हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई कोलकाता मर्डर केस की जांच कर रही है. शुक्रवार को सीबीआई ने मामले पर अपनी बात रखी. सीबीआई के ऑफिसर ने कहा कि हमने कम से कम 30 संदिग्धों की पहचान की है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.