इश्क की पिच पर क्लीन बोल्ड हुए कुलदीप यादव, UP की लड़की के प्यार में गिरा चाइनामैन गेंदबाज

Kuldeep Yadav Engagement: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के समापन के साथ ही टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने सगाई कर ली है. उन्होंने अपने बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई की और जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे. यह एक बहुत ही निती समारोह था.

By AmleshNandan Sinha | June 4, 2025 11:07 PM
an image

Kuldeep Yadav Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी निजी जिंदगी में एक नया अध्याय शुरू करते हुए 4 जून 2025 को लखनऊ में अपनी बचपन की दोस्त वंशिका के साथ सगाई कर ली. यह निजी समारोह लखनऊ के एक होटल में आयोजित किया गया, जिसमें केवल करीबी रिश्तेदार, दोस्त और कुछ चुनिंदा क्रिकेटर ही शामिल हुए. आईपीएल फाइनल के दूसरे ही दिन कुलदीप ने सगाई कर ली. 30 वर्षीय कुलदीप, जो अपनी चाइनामैन गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं, ने इस खास मौके पर वंशिका के साथ अंगूठियां बदलीं और अपने नये जीवन की शुरुआत की. इस समारोह में रिंकू सिंह ने शिरकत की, जो जल्द ही अपनी सगाई करने वाले हैं.

वंशिका के साथ बचपन की दोस्ती प्यार में बदली

वंशिका, जो मूल रूप से लखनऊ के श्याम नगर की रहने वाली हैं, एलआईसी (लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन) में कार्यरत हैं. कुलदीप और वंशिका की दोस्ती बचपन से शुरू हुई थी, जब दोनों कानपुर में एक-दूसरे के पड़ोसी हुआ करते थे. उनकी यह दोस्ती समय के साथ प्यार में बदल गई और अब दोनों ने जीवनभर का साथ निभाने का फैसला किया. कुलदीप के कोच कपिल पांडे ने बताया कि यह समारोह बेहद निजी था और इसमें केवल करीबी लोग ही शामिल थे. इस जोड़े ने अपनी रिलेशनशिप को हमेशा निजी रखा और उनकी सगाई की खबर ने प्रशंसकों को एक सुखद आश्चर्य दिया.

सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता

सगाई की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर कुलदीप और वंशिका को बधाइयों का तांता लग गया. कई प्रशंसकों ने इस जोड़े की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, ‘दुनिया भर के बल्लेबाजों को अपनी गुगली में फंसाने वाले कुलदीप अब वंशिका की गुगली में फंस गए हैं. बधाई हो!’ एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, ‘अपने प्रेम को पा लेना किसी पुनर्जन्म से कम नहीं. दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं.’ इस खबर ने कुलदीप के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ा दी है.

कुलदीप का क्रिकेट करियर और आगामी चुनौतियां

कुलदीप यादव ने 2017 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था और तब से वह सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं. खासकर वनडे क्रिकेट में उन्होंने 180 से ज्यादा विकेट लिए हैं और टीम के लिए एक भरोसेमंद स्पिनर साबित हुए हैं. आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए कुलदीप ने 14 मैचों में 15 विकेट लिए, हालांकि उनकी टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी. अब सगाई के बाद कुलदीप का ध्यान आगामी इंग्लैंड दौरे पर है, जहां भारतीय टीम 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. कुलदीप इस दौरे पर रवींद्र जडेजा के बाद दूसरे स्पिनर के रूप में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

ये भी पढ़ें…

विराट के आगे श्रेयस अय्यर को नहीं भूलना! धोनी-रोहित के बाद कैप्टन के सारे गुण तो दिखा दिए, अब और क्या?

विराट से मिलने भागी-भागी आईं अनुष्का शर्मा, IPL 2025 जीतने के बाद विरुष्का का सेलीब्रेशन, देखें वीडियो

‘ये जीत पांच दर्जे नीचे’, IPL 2025 जीत से ज्यादा विराट को इससे है सबसे ज्यादा प्यार, खुद बताया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version