Loksabha Election 2024: यूसुफ पठान को मिला तृणमूल से टिकट, भाई इरफान पठान का इमोशनल पोस्ट
Loksabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेट यूसुफ पठान को लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. उनके भाई इरफान पठान ने उनको इसके लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि आपकी सेवा भावना को पहचाना गया है.
By AmleshNandan Sinha | March 10, 2024 6:54 PM
Loksabha Election 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान को तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है. टीएमसी ने रविवार को 42 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया, जिसमें पठान का भी नाम था. पठान जिस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले हैं, उसे कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. इस समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी वहां से सांसद हैं. यूसुफ को लोकसभा को टिकट मिलने के बाद उनके भाई टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने उनके लिए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने भाई को इसके लिए बधाई दी.
Loksabha Election 2024: इरफान पठान ने कही यह बात
इरफान पठान ने लिखा कि आपके धैर्य, दयालुता, जरूरतमंदों की मदद और आधिकारिक पद के बिना भी लोगों की सेवा करने के भाव को देखा गया. मुझे विश्वास है कि एक बार जब आप राजनीतिक भूमिका में कदम रखेंगे तो आप वास्तव में लोगों के दैनिक जीवन में बदलाव लाएंगे. बता दें कि ऐसी चर्चा थी कि लोकसभा में महागंठबंधन बनेगा और कई विपक्षी पार्टियां एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी, लेकिन तूणमूल ने स्पष्ट कर दिया कि वह अकेले चुनावी रण में जाना चाहती है.
Your patience, kindness, help to the needy and service to people even without an official position can be easily noticed. I am confident that once you step into a political role, you will truly make a difference in the daily lives of people @iamyusufpathan
Loksabha Election 2024: अधीर रंजन चौधरी से होगी टक्कर
यूसुफ को टिकट दिए जाने के बाद कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर पार्टी को उनका सम्मान ही करना था तो उन्हें राज्यसभा में भेजना चाहिए था. बंगाल से बाहरी लोगों को राज्यसभा के लिए नामांकित किया गया था. उन्होंने कहा कि इससे ममता बनर्जी के इरादे का पता चलता है. अगर ममता बनर्जी के इरादे अच्छे होते तो उन्होंने (INDI) गठबंधन से यूसुफ पठान को लाने के बारे में चर्चा की होती.
चौधरी ने कहा कि आम आदमी का ध्रुवीकरण करने और भाजपा की मदद करने के लिए पठान को उम्मीदवार के रूप में चुना गया है. जिससे कांग्रेस को हराया जा सके. कांग्रेस और तृणमूल INDI गठबंधन में एक साथ हैं. हालांकि, बंगाल में सीट बंटवारे की रणनीति नहीं अपनाई जा रही है. माना जाता है कि तृणमूल ने कांग्रेस से बहरामपुर और एक अन्य सीट की मांग की थी. लेकिन कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया.
Loksabha Election 2024: ऐसा रहा है यूसुफ का क्रिकेट करियर
यूसुफ पठान के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 2007 में टी20 में डेब्यू किया था. उनका वनडे डेब्यू 2008 में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था. पठान ने भारत के लिए 57 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 810 रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल है. उन्होंने 33 विकेट भी चटकाए हैं. टी20 में यूसुफ ने 22 मैच में 236 रन बनाए हैं और 13 विकेट चटकाए हैं.