बिरयानी के शौकीन हैं ‘कैप्टन कूल’ महेंद्र सिंह धोनी, लेकिन क्यों खा रहे हैं तंदूरी चिकन किया खुलासा

महेंद्र सिंह धोनी कहते हैं कि अगर आप कोलकाता जाते हैं, तो वहां बिरयानी का स्वाद एकदम अलग है, जब आप हैदराबाद जाते हैं तो वहां बिरयानी का स्वाद अलग होता है और वहीं जब आप तमिलनाडु आते हैं तो बिरयानी का स्वाद अलग होता है.

By Rajneesh Anand | October 27, 2023 2:00 PM
an image

भारतीय क्रिकेट के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी बिरयानी के शौकीन हैं. वे अक्सर बिरयानी की तारीफ करते नजर आ जाते हैं. आज उन्होंने होम इंटीरियर कंपनी होमलेन के समिट में कहा कि उन्हें बिरयानी बहुत पसंद है लेकिन वे अभी तंदूरी चिकन मंगाएंगे खाने के लिए. उनसे जब पूछा गया कि वे बिरयानी को लेकर समझौता क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि समझौता नहीं लेकिन अपने देश में हर शहर में बिरयानी का स्वाद अलग है.

महेंद्र सिंह धोनी कहते हैं कि अगर आप कोलकाता जाते हैं, तो वहां बिरयानी का स्वाद एकदम अलग है, जब आप हैदराबाद जाते हैं तो वहां बिरयानी का स्वाद अलग होता है और वहीं जब आप तमिलनाडु आते हैं तो बिरयानी का स्वाद अलग होता है. होम इंटीरियर कंपनी होमलेन ने 2021 में ब्रांड एंबेसडर के रूप में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के साथ तीन साल की रणनीतिक साझेदारी की है. धोनी होमलेन में इक्विटी के मालिक भी हैं हालांकि उनके निवेश का खुलासा नहीं किया गया है.

महेंद्र सिंह धोनी खाने-पीने के शौकीन हैं और वे अपने गृहनगर रांची में भी अक्सर खाते-पीते नजर आ जाते हैं. उनके बायोपिक में भी उन्हें अपने काॅलोनी के बाहर स्थित समोसा दुकान से समोसा खरीदते दिखाया गया है. महेंद्र धौनी अमिताभ बच्चन के भी बहुत बड़े फैन हैं, उनसे जब एक बार पूछा गया था कि वे एक से दस तक में किस-किस अभिनेता को रखते हैं, तो उन्होंने कहा था एक से 10 तक अमिताभ बच्चन.

ऐसी खबरें भी मीडिया में आई थीं कि 2014 में धोनी ने हैदराबाद में एक होटल सिर्फ इसलिए खाली कर दिया था क्योंकि उन्हें वहां अंबाती रायडू के घर से बनाकर लाया गया बिरयानी खाने नहीं दिया गया था. धोनी ने इसके लिए होटल प्रबंधन से आग्रह किया था, लेकिन जब उन्हें इजात नहीं मिली तो वे 180 कमरा खाली करवा कर दूसरे होटल चले गए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version