Masters League 2025: श्रीलंका मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, देखें Points Table का हाल
Masters League 2025: अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग टी20 मैच में बुधवार को श्रीलंका मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 7 विकेट से हरा दिया.
By ArbindKumar Mishra | February 27, 2025 12:58 AM
Masters League 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 मुकाबले में बुधवार को श्रीलंका मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका को पहले 180 के स्कोर पर रोका और फिर 17.2 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर 183 रन बनाकर मैच जीत लिया. श्रीलंका की ओर से असेला गुणरत्ने और चिन्तका जयसिंघे ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. उपुल थरंगा ने 29, कुमार संगकारा ने 16 और लाहिरु थिरिमाने ने 13 रनों की पारी खेली.
हाशिम अमला की पारी बेकार
दक्षिण अफ्रीका की ओर से ओपनर हाशिम अमला ने शानदार अर्धशतक जमाया. लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. उन्होंने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रनों की पारी खेली. अफ्रीका की ओर से वैन विक 17, पीटरसन 6, कैलिस 24, रुडोल्फ 9, डेन विलास 28 और वर्नोन फिलेंडर ने 5 रन की पारी खेली.
प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंची श्रीलंका की टीम
दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रीलंका की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. जबकि लगातार दो मैच जीतकर मुंबई की टीम 4 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है.