डबलिन में खेले गए इस मैच में 23 वर्षीय फोर्ड ने 43वें ओवर में रोस्टन चेज के आउट होने के बाद बल्लेबाजी के लिए कदम रखा. आते ही उन्होंने बैरी मैकार्थी की गेंद पर अपनी दूसरी ही गेंद पर छक्का जड़ा और इरादे साफ कर दिए. इसके बाद उन्होंने जोशुआ लिटिल के एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़ते हुए कुल 26 रन बटोरे. फिर काइल मेयर्स के ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया. इसके बाद उन्होंने बैरी मैकार्थी के खिलाफ दो और छक्के लगाकर एबी डिविलियर्स के रिकॉर्ड की बराबरी की. आउट होने से पहले उन्होंने एक और चौका भी लगाया और 19 गेंदों में 58 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 8 छक्के लगाए, यानी कुल 58 में से 56 रन बाउंड्री से आए.
वनडे क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले बल्लेबाज
एबी डिविलियर्स- 16 गेंद, जोहान्सबर्ग
मैथ्यू फोर्ड- 16 गेंद, डबलिन
एसटी जयसूर्या- 17 गेंद, सिंगापुर
एमडीकेजे परेरा- 17 गेंद, पल्लेकेले
मार्टिन गप्टिल- 17 गेंद, क्राइस्टचर्च
लियाम लिविंगस्टोन- 17 गेंद, एम्स्टलवीन
बारिश ने डाला खलल, मैच बेनतीजा
फोर्ड की यह धमाकेदार पारी 47वें ओवर में खत्म हुई, लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज को 50 ओवर में 352/8 के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले कीसी कार्टी ने 109 गेंदों पर 102 रन की धैर्यपूर्ण पारी खेली, जबकि कप्तान शाई होप ने 57 गेंदों पर 49 रन बनाए. हालांकि इस मैच में बारिश ने खलल डाला और आयरलैंड को बैटिंग करने का मौका नहीं मिला और मैच में कोई नतीजा नहीं निकल सका.
रविवार को खेला जाएगा सीरीज का आखिरी मैच
पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज को आयरलैंड के हाथों 124 रन से करारी हार झेलनी पड़ी थी, जिसमें वे 310 रनों के जवाब में सिर्फ 179 रन पर ढेर हो गए थे. ऐसे में इस मैच में फोर्ड और अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन टीम के लिए काफी जरूरी था. तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच रविवार 25 मई को कैसल एवेन्यू डबलिन में खेला जाएगा.
प्लेऑफ के टॉप 2 में अब भी पहुंच सकती है RCB, GT-PBKS के हाथ में कुंजी, ऐसा है पूरा समीकरण
जीत के बाद भी पैट कमिंस को रह गया मलाल, कहा- थोड़ी देर…, इस खिलाड़ी को बताया IPL की बड़ी खोज
‘मैच हारना अच्छा…’, RCB ने गंवाया टॉप 2 का मौका, ऊपर से कप्तान का ये बयान