2025 में मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, फाइनल में मैक्सवेल की वाशिंगटन को केवल 5 रन से हराया

MI New York Won MLC 2025: मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने MLC 2025 के फाइनल में वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीता. डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में 14 जुलाई को खेले गए इस मुकाबले में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. निकोलस पूरन की कप्तानी में एमआई न्यूयॉर्क ने खिताब जीतकर पोलार्ड की गैरमौजूदगी में खुद को साबित किया.

By Anant Narayan Shukla | July 14, 2025 10:31 AM
an image

MI New York Won MLC 2025: मुंबई इंडियंस न्यूयॉर्क ने एक बार फिर मेजर लीग क्रिकेट का खिताब अपने नाम कर लिया है. ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में 14 जुलाई 2025 को खेले गए मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2025) फाइनल में MI न्यूयॉर्क ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 रन से हराकर दूसरी बार खिताब अपने नाम किया. इस बार एमआई टीम की कमान निकोलस पूरन के हाथों में थी, जिन्हें सीजन की शुरुआत से पहले कायरन पोलार्ड की जगह कप्तान नियुक्त किया गया था. पूरन की कप्तानी में MI न्यूयॉर्क ने पूरे टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया और एक बार फिर खिताब पर कब्जा जमाया. (Mumbai Indians New York vs Washington Freedom)

MI NY vs WF के बीच फाइनल मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी MI न्यूयॉर्क की शुरुआत तेज रही. मोनांक पटेल और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दी. मोनांक ने 22 गेंदों में 28 रन बनाए, जबकि डिकॉक ने महज 46 गेंदों पर 77 रन की तूफानी पारी खेली और टीम को अच्छी गति दी. टीम की जीत के हीरो बने दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने फाइनल में 4 छक्के और 6 चौके जड़े.

मिडिल ऑर्डर में तजिंदर सिंह (14 रन, 9 गेंद) और कप्तान निकोलस पूरन (21 रन, 16 गेंद) ने उपयोगी योगदान दिया, जिससे टीम का स्कोर 180 रन तक पहुंचा. वॉशिंगटन फ्रीडम की ओर से लॉकी फर्ग्यूसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके. उनके अलावा सौरभ नेत्रवलकर, ग्लेन मैक्सवेल, जैक एडवर्ड्स और इयान हॉलैंड ने 1-1 विकेट लिया.

वाशिंगटन की खराब शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्लेन मैक्सवेल की अगुवाई वाली वॉशिंगटन फ्रीडम की शुरुआत बेहद खराब रही. दोनों ओपनर मिशेल ओवेन और एंड्रिस गॉस बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. हालांकि, रचिन रविंद्र ने 41 गेंदों में 70 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को संभाला. इसके बाद ग्लेन फिलिप्स ने फिर 34 गेंदों में नाबाद 48 रन बनाकर जीत की उम्मीदें जगाईं. लेकिन आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल के 15 रन पर आउट होने के बाद समीकरण आखिरी 6 गेंदों में 12 रन का रह गया.  

फाइनल ओवर में उगरकर ने किया कमाल

फाइनल ओवर में एमआई के गेंदबाज रुशिल उगरकर ने केवल 6 रन दिए और वाशिंगटन 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी. इस तरह MI न्यूयॉर्क के गेंदबाजों ने दबाव में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए मुकाबले को 5 रन से जीत लिया. उगरकर ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं उनके साथी अनुभवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी 32 रन देकर 2 चटकाए.

उतार-चढ़ाव भरा रहा वाशिंगटन का सफर

MLC 2025 में एमआई न्यूयॉर्क की शुरुआत बेहद खराब रही थी, जहां टीम को पहले सात में से छह मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी. लेकिन नए कप्तान निकोलस पूरन की अगुवाई में टीम ने हार नहीं मानी और शानदार वापसी की. लगातार दो जीत दर्ज करने के बाद एमआई न्यूयॉर्क ने एलिमिनेटर मुकाबले में भी जीत हासिल की और फिर चैलेंजर मुकाबला जीतकर फाइनल में प्रवेश किया. खिताबी मुकाबले में उन्होंने प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर रही वॉशिंगटन फ्रीडम को शिकस्त देकर सभी को चौंकाते हुए अपना दूसरा MLC खिताब जीत लिया.

MINY के लिए डिकॉक रहे सबसे प्रभावशाली

इस सीजन डिकॉक का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 12 मुकाबलों में कुल 373 रन बनाए, जिसमें 18 छक्के और 35 चौके शामिल रहे. फाइनल में उनका बल्ला फिर चला और उन्होंने टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई. 2023 में पहली बार MLC चैंपियन बनी MI न्यूयॉर्क ने अब 2025 में भी ट्रॉफी अपने नाम कर ली है और दिखा दिया है कि वह इस लीग की सबसे मजबूत टीमों में से एक है. 

इन खिलाड़ियों को मिला अवॉर्ड

मिचेल ओवेन MLC 2025 टूर्नामेंट के सबसे वैल्यूबल खिलाड़ी बने. क्रिस गेल ने ओवेन को ट्रॉफी प्रदान की. जबकि मोनांक पटेल को टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने का पुरस्कार मिला. वहीं जेवियर बार्टलेट ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लिए, उन्हें इसके लिए अवॉर्ड मिला.

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर बनाया  रिकॉर्ड, रनों के मामले में हासिल की दूसरी सबसे बड़ी जीत

‘भारत को 1 घंटे में लुढ़का देंगे’, इंग्लैंड को डायरेक्शन देने वाला गुर्राया, लॉर्ड्स में टीम इंडिया को बनाने हैं 135 रन

‘चेक क्यों नहीं करते, क्या दिक्कत है?’ अंपायर से लड़े पैट कमिंस, रनआउट न देने पर दिखाया गुस्सा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version