जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन नई गेंद से लगातार तीन विकेट चटकाए, लेकिन गेंद बदलने के बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में और कोई विकेट नहीं गंवाया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए माइकल वॉन ने कहा कि गेंद के आकार को लेकर फील्डिंग टीम को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, खासकर जब वह गेंद स्विंग या मूव कर रही हो. क्रिकबज से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैंने क्रिकेट में कई बार देखा है कि गेंदबाज बिना वजह चीजों को उलझा देते हैं. जब गेंद अच्छा मूव कर रही हो, तो उसकी शेप क्या है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. तीन विकेट मिल चुके थे, फिर क्यों बदलना?”
गेंद है या गाइडेड मिसाइल! 100वें टेस्ट मैच में स्टार्क ने करिश्माई गेंद से तोड़ा ब्रेट ली का रिकॉर्ड
सिराज पर तीखी टिप्पणी
वॉन ने मोहम्मद सिराज पर भी निशाना साधा. उनका मानना है कि गेंद बदलवाने की पहल सिराज ने की, जो शायद बार-बार अंपायर से संपर्क कर रहे थे. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “मुझे लग रहा था जैसे सिराज ही अंपायर से लगातार जाकर गेंद बदलने की मांग कर रहे थे. टीम के बाकी खिलाड़ियों को जाकर सिराज के सिर पर एक हल्का सा मुक्का मारना चाहिए था और कहना चाहिए, ‘क्या कर रहे हो?’ गेंदबाज कभी-कभी खुद के लिए मुश्किलें बढ़ा लेते हैं.” वॉन का मानना है कि गेंदबाजों को जरूरत से ज्यादा तकनीकी चीजों पर ध्यान देने के बजाय मैच सिचुएशन और गेंद की मूवमेंट पर फोकस करना चाहिए.
हालांकि गेंद विवाद अब पीछे छूट गया है. अब गिल-क्रॉली विवाद की चर्चाएं ज्यादा हैं. मैच के स्कोर की बात करें, तो इंग्लैंड के बाद भारत ने भी अपनी पहली पारी 387 रन पर समाप्त की. वहीं इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 1 ओवर में 2 रन बना लिए हैं.
वैभव हुए फ्लॉप तो आयुष म्हात्रे ने जड़ा शतक, टेस्ट मैच में भी टी20 वाले गुण, टीम इंडिया एक ही दिन में जड़े 450 रन
ऑनर्स बोर्ड पर नाम के चक्कर में हो गई पंत की कुर्बानी! केएल राहुल ने खोला राज
‘हिम्मत दिखाओ’, टाइम पास वाला ड्रामा करने पर शुभमन गिल का रौद्र रूप आया सामने, देखें वीडियो