गजब! PBKS के स्टार ने एक हफ्ते में जीता लगातार चौथा POTM, IPL 2025 में जिसे किया रिप्लेस, उसी की कप्तानी में रचा इतिहास

Mitchell Owen Fourth POTM in a Week: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल ओवेन ने MLC 2025 में एक हफ्ते के भीतर लगातार चार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. 28 जून को सैन फ्रांसिस्को के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने पांच विकेट लेकर वॉशिंगटन फ्रीडम को 12 रन से जीत दिलाई. ओवेन आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी हैं और ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने के बाद MLC टीम में शामिल हुए थे.

By Anant Narayan Shukla | June 30, 2025 9:18 AM
an image

Mitchell Owen Fourth POTM in a Week: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल ओवेन ने शनिवार को इतिहास रच दिया. उन्होंने अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट MLC 2025 में लगातार चौथा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता. शनिवार, 28 जून को मिचेल ओवेन ने MLC 2025 में लगातार चौथा प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार जीतकर खुद को एक विश्व रिकॉर्ड की बराबरी के करीब पहुंचा दिया. खास बात है कि उन्होंने यह अवॉर्ड एक हफ्ते के अंदर ही हासिल किया है. वॉशिंगटन फ्रीडम ने शनिवार को सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स का सामना किया. इस मैच में ओवेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके, जिसकी बदौलत वाशिंगटन ने 12 रनों से यह मुकाबला अपने नाम किया. आपको बता दें कि मिच ओवेन आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी और अपने मौजूदा कप्तान ग्लेन मैक्सवेल के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल हुए थे.  

अमेरिका के डलास में खेले गए मैच में वाशिंगटन फ्रीडम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. मैच की पहली ही गेंद पर ओवेन जेवियर बार्टलेट की गेंद पर पुल शॉट खेलते हुए कैच आउट हो गए. वॉशिंगटन की टीम 13-3 और फिर 30-4 के स्कोर पर लड़खड़ा गई, लेकिन जैक एडवर्ड्स (42), ग्लेन फिलिप्स (58) और ओबस पिनार (30*) की पारियों से स्कोर 169/6 तक पहुंचाया गया. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के रन चेज के दौरान मिचेल ओवेन ने कहर ही ढा दिया. 

11वें ओवर में ओवेन ने अपने मध्यम गति के गेंदबाजी से 67 रन बना चुके खतरनाक मैट शॉर्ट को धीमी गेंद पर आउट किया. इसके बाद दो ओवर बाद उन्होंने लगातार दो गेंदों पर हसन खान और रोमारियो शेफर्ड को आउट कर दिया. 19वें ओवर में उन्होंने हरिस रऊफ और ब्रॉडी कौच को आउट कर प्रोफेशनल क्रिकेट में अपना पहला पांच विकेट हॉल पूरा किया. इससे पहले उन्होंने कभी भी एक पारी में तीन से अधिक विकेट नहीं लिए थे. उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत यूनिकॉर्न्स 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 157 रन ही बना सकी.

लगातार चौथा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड 

ओवेन ने 3 ओवर में मात्र 17 रन देकर 5 विकेट की जबरदस्त गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया, जिसमें वॉशिंगटन ने यह मैच 12 रन से जीता. यह एक हफ्ते के भीतर उनका लगातार चौथा POTM अवॉर्ड था. इससे पहले उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 60 रन और 1-29 (22 जून), टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ 89 रन और 3-33 (23 जून), लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स के खिलाफ 43 रन और 0-47 (27 जून) और अब सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 0 रन और 5-17 के लिए प्लेयर ऑफ द मैच मिला है.

विश्व रिकॉर्ड से एक शानदार खेल से दूर ओवेन

अब वह पुरुष T20 क्रिकेट में लगातार 4 ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए हैं. विश्व रिकॉर्ड शाकिब अल हसन के नाम है, जिन्होंने 5 लगातार अवॉर्ड जीते थे (2022 में). ओवेन 3 जुलाई को वॉशिंगटन के अगले मैच में इस रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करेंगे. इसके साथ ही ओवेन ऑस्ट्रेलिया के तीसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार चार POTM जीते हों. उनसे पहले शेन वॉटसन (2012) और डेविड वॉर्नर (2019) यह कारनामा कर चुके हैं. वॉटसन और ओवेन दोनों ने अपने चारों अवॉर्ड एक ही मैदान (R. प्रेमदासा स्टेडियम और ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास) में जीते. जबकि वॉर्नर ने यह अवॉर्ड अलग-अलग टीमों के लिए जीते. एक सनराइजर्स हैदराबाद के लिए और तीन ऑस्ट्रेलिया के लिए.

मौजूदा मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में मिचेल ओवेन अब तक दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने सात मैचों में 41.14 की औसत और 210.21 के स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए हैं, जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा, वह 14 विकेट के साथ टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं और उनका गेंदबाजी औसत 14.35 रहा है.

T20 क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा POTM जीतने वाले खिलाड़ी

शाकिब अल हसन – 5 बार (2022) फॉर्चून बारीशाल

शेन वॉटसन – 4 बार (2012) ऑस्ट्रेलिया 

मार्कस ट्रेस्कोथिक – 4 बार (2010) समरसेट

डेविड वॉर्नर – 4 बार (2019) सनराइजर्स हैदराबाद और ऑस्ट्रेलिया

सिकंदर रजा – 4 बार (2023) जिम्बाब्वे

दिनेश नकरानी – 4 बार (2021) युगांडा

सामी सोहेल – 4 बार (2022-2023) मलावी

मिचेल ओवेन – 4 बार (2025) वाशिंगटन फ्रीडम

डिविलियर्स ने बताया बुमराह कैसे खेल सकते हैं पांचों टेस्ट? डेल स्टेन के वर्कलोड एग्जाम्पल से समझाया

2023 विश्व कप के बाद कोच द्रविड़ देना चाहते थे इस्तीफा, फिर रोहित ने कही ये बात और मान गए ‘द वाल’

केशव महाराज ने रचा इतिहास, दक्षिण अफ्रीका के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले गेंदबाज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version