ट्रेंट बोल्ट ने गेंद ही नहीं बल्ले से भी मचाई तबाही, अंतिम ओवरों में दनादन छक्के मारकर दिलाई जीत

MLC 2025 Trent Boult shines in SF Unicorns vs MI New York: मेजर लीग क्रिकेट 2025 में ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी जलवा दिखाया. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ एलिमिनेटर में बोल्ट ने 22 रनों की अहम पारी खेली और MI न्यूयॉर्क को 2 विकेट से जीत दिलाई. 132 रनों का लक्ष्य टीम ने 3 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.

By Anant Narayan Shukla | July 10, 2025 3:03 PM
an image

MLC 2025 Trent Boult shines in SF Unicorns vs MI New York: टी20 क्रिकेट में डेथ ओवर्स के शानदार गेंदबाज के तौर पर मशहूर ट्रेंट बोल्ट ने गुरुवार को ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में बल्ले से भी कमाल दिखाया. मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के एलिमिनेटर मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स के खिलाफ 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में एमआई न्यूयॉर्क को 132 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम ने 3 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. शुरुआत में टीम ने पॉवरप्ले में बिना विकेट गंवाए 37 रन बनाए थे, लेकिन उसके बाद मैच में कई उतार-चढ़ाव आए. अंत में ट्रेंट बोल्ट ने 22 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी. 

मैच में एमआई न्यूयॉर्क ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसल किया. वहीं बैटिंग करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें ओवर में लगातार झटके लगे और 16 रन पर ही उसके 5 विकेट पवेलियन लौट चुके थे. गेंदबाजी में भी बोल्ट और केनजिगे ने यूनिकॉर्न्स की शुरुआत बिगाड़ दी थी. केनजिगे ने मैथ्यू शॉर्ट को आउट किया, जबकि बोल्ट ने टिम सीफर्ट और फिर लगातार दो गेंदों पर जैक फ्रेजर-मकगर्क और हसन खान को आउट किया. वहीं सैन फ्रांसिस्को की ओर से जेवियर बार्टलेट ने 24 गेंदों में 44 रन बनाए, लेकिन उन्हें कोई खास सहयोग नहीं मिला और टीम 19.3 ओवर में 131 रन पर सिमट गई. एमआई न्यूयॉर्क की ओर से रुषिल उगर्कर ने 3 विकेट, ट्रेंट बोल्ट ने 2 और केनजिगे ने 2 विकेट लिए.

हसन खान और मैथ्यू शॉर्ट ने कराई यूनिकॉर्न्स की वापसी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई की शुरुआत बढ़िया रही. मोनांक पटेल और क्विंटन डिकॉक ने 43 रन की साझेदारी की. लेकिन इसके बाद न्यूयॉर्क ने लगातार विकेट गंवाए. मैथ्यू शॉर्ट और हसन खान ने घातक गेंदबाजी से न्यूयॉर्क को पस्त कर दिया. टी20 के अनुभवी कीरोन पोलार्ड भी कुछ खास नहीं कर सके और जेवियर बार्टलेट ने उन्हें आउट कर दिया. वहीं, हसन खान ने जबरदस्त ओवर डाले और एक ही ओवर में ब्रेसवेल और हीथ रिचर्ड्स को आउट किया. फिर अपने अगले ओवर में तजिंदर सिंह और ट्रिस्टन लूस को भी चलता कर दिया. एमआई न्यूयॉर्क का स्कोर 108/8 हो गया था और जीत के लिए 24 रन बाकी थे.

ट्रेंट बोल्ट बने संकटमोचक

इसी मुश्किल स्थिति में ट्रेंट बोल्ट ने नौवें विकेट के लिए नॉस्थुश केनजिगे के साथ अहम साझेदारी की, आखिरी 2 ओवर में जीत के लिए 19 रन की जरूरत थी और बैटिंग क्रीज पर बोल्ट थे. उन्होंने पहली गेंद पर दो रन लिए और अगली दो गेदों पर उन्होंने 2 छक्के जड़कर सारा दबाव गायब कर दिया. मैच आखिरी ओवर तक गया, जब 6 गेंद पर 4 रन की जरूरत थी. यहां पर न्यूयॉर्क के दोनों बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाते हुए तीन गेंदों पर 4 रन बनाकर मैच जीत लिया. ट्रेंट बोल्ट को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. एमआई न्यूयॉर्क अब शुक्रवार को टेक्सास सुपर किंग्स से क्वालिफायर-2 में भिड़ेगी.

इटली ने इस टीम को हराकर किया उलटफेर, पहली बार टी20 वर्ल्डकप क्वालिफाई करने के नजदीक पहुंची

Wimbledon: जोकोविक ने तोड़ा फेडरर का रिकॉर्ड, लेकिन सेमीफाइनल में आसान नहीं सफर; सिनर के खिलाफ ऐसा है आंकड़ा

आमने-सामने आ गए शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर, तिरछी नजरों से ताकते दिखे कैप्टन! वायरल हुआ Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version