अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत के लाउडरहिल में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सैम अय्यूब ने तेज शुरुआत दी. उन्होंने 38 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उन्होंने फखर जमान (28) के साथ 81 रन की अहम साझेदारी की. हसन नवाज (24), फहीम अशरफ (15) और कप्तान सलमान अली आगा (नाबाद 11) ने उपयोगी योगदान दिया, जबकि विकेटकीपर मोहम्मद हारिस ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर स्कोर 178/7 तक पहुंचाया.
नवाज का कमाल, सैम की डबल स्ट्राइक
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने शानदार शुरुआत की. डेब्यू कर रहे ज्वेल एंड्रयू और जॉनसन चार्ल्स ने पावरप्ले में 47 रन जोड़े और 72 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. लेकिन 12वें ओवर में मोहम्मद नवाज ने एक ही ओवर में तीन विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया. इसके बाद सैम अय्यूब ने कप्तान शाई होप और शेरफेन रदरफोर्ड को आउट कर मेजबानों पर दबाव और बढ़ा दिया.
अंत में जेसन होल्डर ने 12 गेंदों में नाबाद 30 रन ठोके और शमार जोसेफ ने 21 रन जोड़े, लेकिन तेज रनरेट के दबाव में टीम 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन ही बना सकी और 14 रन से मुकाबला हार गई. पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और सुफियान मुकीम ने भी एक-एक विकेट झटके. नवाज ने 4 ओवर में 3/23 के शानदार आंकड़े हासिल किए, जबकि साइम ने 2/15 झटके.
यह वेस्टइंडीज की लगातार छठी टी20I हार है. सबसे बुरी बात वेस्टइंतडीज के लिए यह है कि उसने पिछले 20 मैचों में केवल 2 मुकाबले जीते हैं. वेस्टइंडीज ने 16 नवंबर 2024 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच जीता था, उसके बाद उसने लगातार मुकाबले गंवाए, फिर 2025 में 15 जून को आयरलैंड के खिलाफ जीत हासिल की. अब लगातार छठवें मुकाबले में वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा है. इस जीत के साथ पाकिस्तान अब सीरीज में 1-0 से आगे है. तीन मैचों का दूसरा मुकाबला रविवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:-
अंपायर भी कर रहे इंग्लैंड की मदद! अब कुमार धर्मसेना के ऐक्शन पर मचा बवाल
‘धोखा नहीं दिया… सुसाइड करना चाहता था’, धनश्री से तलाक पर युजवेंद्र चहल ने तोड़ी चुप्पी, खुल कर बताईं सारी बातें
डिविलियर्स ने ‘गोल्डेन आर्म’ से दक्षिण अफ्रीका को दिलाई जीत, WCL 2025 Semifinal में 1 रन से हारा ऑस्ट्रेलिया