शर्म, अफसोस, फक्र…; मोहम्मद रिजवान ने तोड़ी चुप्पी, अंग्रेजी के बवाल पर दिया जवाब, देखें Video

PSL Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अंग्रेजी न आने को लेकर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें शिक्षा पूरी न कर पाने का अफसोस है, लेकिन अंग्रेजी न बोल पाने की कोई शर्म नहीं है. रिजवान ने साफ किया कि पाकिस्तान ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए चुना है, न कि अंग्रेजी बोलने के लिए. पीएसएल के शुरू होने से पहले रिजवान ने प्रेस कांफ्रेंस में इस पर अपनी बात रखी. Mohammad Rizwan responded on Speaking English

By Anant Narayan Shukla | April 12, 2025 11:32 AM
an image

PSL Mohammad Rizwan: पाकिस्तान के व्हाइट-बॉल कप्तान मोहम्मद रिजवान, जो अक्सर अपनी अंग्रेजी बोलने की शैली को लेकर आलोचना और ट्रोलिंग का शिकार होते हैं. उनका विन है या लर्न है, जवाब भी बड़ा प्रसिद्ध हुआ था. उन्होंने अब ट्रोलर्स को एक सटीक और ईमानदार जवाब दिया है. रिजवान ने माना कि उन्हें अंग्रेजी नहीं आती, इसका उन्हें अफसोस है क्योंकि उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी नहीं की, लेकिन इस बात को लेकर उन्हें कोई शर्म नहीं है. उन्होंने साफ कहा कि पाकिस्तान ने उन्हें क्रिकेट खेलने के लिए चुना है, न कि अंग्रेजी बोलने के लिए. मुल्तान सुल्तान्स के कप्तान रिजवान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही, जहां वह लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अपनी इंटरव्यू क्लिप्स को लेकर ट्रोलिंग का सामना कर रहे थे. ट्रोल्स ने उन्हें अंग्रेजी न बोल पाने को लेकर खूब निशाना बनाया.

PSL के शुरू होने से पहले प्रेस कांफ्रेंस में रिजवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रिजवान कह रहे हैं, “मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता. मुझे इस बात का फक्र है कि मैं जो कहता हूं दिल से कहता हूं. मुझे इंग्लिश नहीं आती. मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने अपनी पढ़ाई पूरी नहीं की, इसलिए मुझे अंग्रेजी नहीं आती. लेकिन मुझे इस बात की शर्म नहीं है कि मैं पाकिस्तान का कप्तान होते हुए अंग्रेजी नहीं बोल सकता.” रिजवान ने आगे कहा, “पाकिस्तान ने मुझसे अंग्रेजी नहीं मांगी, अगर वो चाहता तो मैं प्रोफेसर बनता, अंग्रेजी सीखता और फिर लौटता. लेकिन पाकिस्तान मुझसे क्रिकेट चाहता है, न कि अंग्रेजी.” Mohammad Rizwan responded on Speaking English

रिजवान ने इसके बाद टीम की हालिया खराब फॉर्म की भी चर्चा की और कहा कि पाकिस्तान को एक समय एशियाई दिग्गज माना जाता था, लेकिन अब टीम अपने ही अतीत की परछाई बन गई है. आईसीसी टूर्नामेंट्स में खराब प्रदर्शन के बाद चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की घरेलू ज़मीन पर बड़ी किरकिरी हुई. पहले ही दौर में न्यूज़ीलैंड और भारत से हारकर टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इसके बाद पाकिस्तान ने न्यूज़ीलैंड का दौरा किया, जहां उन्हें 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने थे. अगले दो विश्व कप (2026 और 2027) को ध्यान में रखते हुए कुछ नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया, लेकिन टी20 सीरीज में टीम को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा. वनडे में रिजवान और बाबर आज़म की वापसी के बावजूद टीम की किस्मत नहीं बदली और एक युवा न्यूज़ीलैंड टीम ने उन्हें 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया.

लगातार खराब प्रदर्शन को लेकर टीम को फैंस और पूर्व खिलाड़ियों की तीखी आलोचना झेलनी पड़ी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए रिजवान ने कहा, “टीम की आलोचना करना ठीक है, लेकिन हमें सुधार के तरीके भी बताएं. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वसीम अकरम ने हमें सलाह दी थी. मैं उनसे और बात करना चाहता था, लेकिन समय नहीं मिल पाया.” उन्होंने यह भी कहा, “फैंस को गुस्सा होने का पूरा हक है क्योंकि वे हमें प्यार करते हैं. लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग ने पाकिस्तान को बहुत कुछ दिया है. अब वक्त है इस लीग का आनंद लेने का.”

खैर, इन सभी चीजों को भुलाकर मोहम्मद रिजवान अब अपना पूरा ध्यान पीएसएल में लगा रहे हैं. पीएसएल की शुरुआत शुक्रवार 11 अप्रैल को हो गई. अपने 10वें सीजन में इस बार पाकिस्तान की यह लीग 6 टीमों में बंटी है, जिसमें 30 लीग मैच खेले जाएंगे. फाइनल के लिए 18 मई की तारीख तय की गई है. 

‘पाताल लोक में पहुंच गई है सीएसके’, शर्मनाक हार के बाद दिग्गज ने ली चुटकी, सुझाई आगे की राह

जेम्स एंडरसन को मिलेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा सम्मान, क्रिकेट में योगदान के लिए दिया जाएगा ‘नाइटहुड’

LSG vs GT: लखनऊ की पिच का कैसा रहेगा मिजाज? बैटर्स या बॉलर कौन रहेगा हावी, जानें टीमों का हेड टू रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version