‘घोड़ा है आकाशदीप, छठा विकेट नहीं लेना चाहता था’, क्या-क्या गजब खुलासे कर रहे हैं सिराज, Video

Mohammed Siraj on Akash Deep: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने एजबेस्टन टेस्ट में 6 विकेट लेकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. मैच के बाद सिराज ने आकाशदीप को घोड़ा बताते हुए कहा कि वो खुद छठा विकेट नहीं लेना चाहते थे, बल्कि आकाश दीप को इसका मौका देना चाहते थे. इस दिलचस्प बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Anant Narayan Shukla | July 5, 2025 1:55 PM
an image

Mohammed Siraj on Akash Deep: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट (IND vs ENG 2nd Test) में जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 6 विकेट चटकाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. सिराज ने मैच के बाद कहा कि उन्हें इसका काफी लंबे समय से इंतजार था. उनकी घातक गेंदबाजी के साथ-साथ उनके एक बयान ने भी सबका ध्यान खींचा, जिसमें उन्होंने अपने ही साथी गेंदबाज आकाशदीप को घोड़ा बताया साथ ही खुलासा किया कि वो खुद छठा विकेट नहीं लेना चाहते थे और इसकी वजह भी उन्होंने खुद बताई. इस पूरी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दरअसल, भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है जो तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद का है. इस वीडियो में सबसे पहले अर्शदीप की एंट्री होती है, वे सिराज के पुरान वक्तव्य को दोहराते हुए कहते हैं, प्लान में थोड़ा चेंज है, मैं केवल मैं खुद पर और जस्सी भाई पर विश्वास करता हूं. इसके बाद सिराज मजाकिया अंदाज में साथी तेज गेंदबाज आकाश दीप को घोड़ा कहकर बुलाते नजर आते हैं. सिराज ने कहा कि आकाश दीप इस मौके के लिए तैयार बैठा था, उसके अंदर विकेट लेने की भूख है और उसके साथ बॉलिंग करके उन्हें काफी मजा आया. सिराज ने आगे कहा कि अगर मैच के दौरान मैं और आकाश दीप दोनों 5-5 विकेट ले लेते तो मैं अपनी अगली गेंद उसे दे देता, क्योंकि किसी भी गेंदबाज के लिए टेस्ट मैच में पहला पांच विकेट लेना बहुत खास होता है. (Mohammed Siraj calls Akash Deep a Horse)

सिराज ने यह भी बताया कि जब उन्होंने अपने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर जोश टंग को आउट किया और अपना पांचवां विकेट ले लिया, तो उन्होंने आकाश दीप से मजाक में पूछा कि क्या मैं अगली पांच गेंदें बाहर फेंक दूं ताकि तू अगले ओवर में अपना पांचवां विकेट ले सके? इस पर आकाश दीप ने जवाब दिया कि नहीं, आप जैसी बॉलिंग कर रहे हो, विकेट लो और टीम को जिताओ. उसी ओवर की तीसरी गेंद पर सिराज ने शोएब बशीर को आउट करके इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर खत्म कर दी. सिराज ने 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट लिए.

वहीं दूसरी ओर, आकाश दीप ने भी सिराज की तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि उन्होंने जो शुरुआती दो विकेट लिए, उसमें सिराज का बड़ा रोल था क्योंकि सिराज ने दूसरे छोर से लगातार दबाव बनाया. आकाश दीप ने यह भी कहा कि उनके लिए पांच विकेट लेना जरूरी नहीं था, टीम का लक्ष्य इंग्लैंड की पारी को जल्द समेटना था, पांच विकेट तो आते जाते रहते हैं और वो अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. उन्होंने 20 ओवर में 88 रन देकर 4 विकेट झटके. दोनों गेंदबाजों की बदौलत इंग्लैंड की पारी 407 रन पर समाप्त हुई और भारत को 180 रन की लीड मिली. 

भारत ने दिन का खेल समाप्त होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया कुल लीड अब 244 तक पहुंच चुकी है. खेल के चौथे दिन अब भारत जल्द से जल्द 500 के पार पहुंच कर इंग्लैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाना चाहेगा. 

पैट कमिंस की हुश-हुश से नहीं माना डॉगी, फिर हुआ ‘ड्रोन हमला’, दुम दबाकर भागा कुत्ता, देखें वीडियो

‘इसी का इंतजार था’, दूसरे टेस्ट में दौड़ी डीएसपी की ‘लाल गाड़ी’, गदगद सिराज ने बताया क्या था खास

शुभमन गिल के माथे पर लगी चोट, गोली की तेजी से आई गेंद, 2 इंच की दूरी से बची आंख, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version