Mohammed Siraj Fined: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. पहली पारी में उन्होंने 2 विकेट चटकाए, जबकि दूसरी पारी में भी उनके खाते में 2 ही विकेट आए. दूसरी इनिंग में उन्होंने भारत को पहली सफलता दिलाई. सिराज ने अपनी आक्रामकता से ही इंग्लैंड पर दबाव बनाया. इंग्लैंड की दूसरी इनिंग में उनके तेवर कुछ ज्यादा ही तीखे तेवर रहे. इसकी वजह से उन्होंने बेन डकेट को आउट करने के बाद अनुचित हरकत भी कर दी. इसका आईसीसी ने संज्ञान लिया और सिराज के ऊपर जुर्माना लगाया है.
IND vs ENG 3rd Test में मोहम्मद सिराज पर ICC की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया गया है. यह जुर्माना उस अपराध पर लगा है, जिसमें “बल्लेबाज को आउट करने के बाद अनुचित भाषा का प्रयोग करना” या असहमति प्रकट करना का दोषी पाया गया हो. तेज गेंदबाज ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है और अब कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी. यह आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन का दोषी पाया गया है. सिराज का यह आक्रामक रवैया आईसीसी के कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 का उल्लंघन था.
🚨 FINE FOR MOHAMMED SIRAJ 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 14, 2025
– Siraj has been fined 15% of match fees for his celebration after the wicket of Duckett. pic.twitter.com/Dxte2C9nyO
इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान मोहम्मद सिराज और बेन डकेट के बीच तीखी नोकझोंक हो गई. जब सिराज इंग्लैंड की दूसरी पारी का छठवां ओवर डाल रहे थे, तब उनकी गेंद पर बेन डकेट आउट हुए. सिराज ने डकेट (12) को आउट करने के बाद बेहद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया और उनका कंधा डकेट से टकरा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ. अब आईसीसी ने सिराज की इस हरकत पर सख्त रुख अपनाते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई की है.
You can't escape the DSP! 🚨
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 13, 2025
One shot too many & #BenDuckett has to make his way back as #MohammedSiraj provides an early breakthrough!#ENGvIND 👉 3rd TEST, DAY 4 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/vo6bbH8PcQ pic.twitter.com/4vO1Elz9eo
सिराज के खाते में डिमेरिट अंक भी जुड़ा
इसके साथ ही मोहम्मद सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक और डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया है. यह पिछले 24 महीनों में उनका दूसरा उल्लंघन है, जिससे उनके कुल डिमेरिट अंकों की संख्या अब दो हो गई है. इससे पहले उन्हें 7 दिसंबर 2024 को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान भी एक डिमेरिट अंक दिया गया था.
110 सालों के क्रिकेट इतिहास का ‘बादशाह बॉलर’, बुमराह से भी बड़ा बना ये गेंदबाज
Video: ‘हो गया इसका, अब नहीं चलेगा’, शुभमन गिल को स्लेज करने लगे बेन डकेट, फिर हुआ ये
RP Singh warns BCCI on Mohammad Siraj : इंग्लैंड में पांच मैचों की श्रृंखला में थकान को धता बताते हुए अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले मोहम्मद सिराज के ‘वर्कलोड (थकान और चोट से बचने के लिए खेल से विश्राम)’ पर ध्यान देने की वकालत करते हुए भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने कहा कि यह तेज गेंदबाज अगर लगातार खेलेगा तो चोटिल होने का जोखिम बना रहेगा. सिराज ने श्रृंखला में इंग्लैंड में 185.3 ओवर डालकर 23 विकेट चटकाये. वह इस IND vs ENG Test श्रृंखला में सबसे अधिक गेंदबाजी करने के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
आरपी सिंह ने भाषा को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘सिराज को भविष्य में चोटिल होने से बचाने के लिए वर्कलोड मैनेजमेंट जरूरी होगा. तेज गेंदबाज अगर कम समय में ज्यादा मैच खेलते हैं तो चोटिल होने का खतरा रहता है. सिराज के कार्यभार को भी उसी तरह से प्रबंधित करना होगा जैसे हमने बुमराह के साथ किया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ बेहतर कार्यभार प्रबंधन के कारण बुमराह ने विश्व कप (वनडे और टी20) में शानदार गेंदबाजी की थी. सिराज भी उसी श्रेणी का गेंदबाज है. चोटिल होने से बचाने के लिए उसके वर्कलोड पर भी आज नहीं तो कल गंभीरता से ध्यान देना होगा.’’
भारत के लिए 14 टेस्ट सहित कुल 82 मैच खेलने वाले आरपी सिंह ने इंग्लैंड दौरे पर दिलेरी और जिम्मेदारी से गेंदबाजी करने के लिए सिराज की तारीफ की. ‘जियो हॉटस्टार’ के साथ क्रिकेट विशेषज्ञ के तौर पर जुडे आरपी सिंह ने कहा, ‘‘ सिराज इकलौता गेंदबाज है जिसने पांचों टेस्ट मैच खेले और इन सभी मैचों में पूरे जज्बे और दमखम के साथ गेंदबाजी की. उसने श्रृंखला जिस आखिरी गेंद पर बल्लेबाज को बोल्ड किया वह उनकी इस श्रृंखला की चौथी या पांचवीं सबसे तेज गेंद थी.’’
सिराज ने यॉर्कर गेंद पर इंग्लैंड के गस एटकिंसन को बोल्ड कर भारत को पांचवें टेस्ट में जीत दिलाई थी. उनकी इस गेंद की गति 143 किलोमीटर प्रति घंटे थी. यह इस श्रृंखला में उनकी पांचवीं सबसे तेज गेंद थी. आरपी सिंह ने कहा, ‘‘यह दर्शाता है कि उनकी ओर से प्रयास में कभी कोई कमी नहीं थी. उन्होंने सही लाइन लेंथ से गेंदबाजी करने की कोशिश की और टीम के लिए उम्मीद से बढ़कर योगदान दिया. इस दौरान उसकी फिटनेस और लय शानदार रही.’’
बुमराह को सहायता देते हैं सिराज
सिराज अब तक बुमराह की छत्रछाया में गेंदबाजी करते रहे हैं लेकिन इस श्रृंखला के बाद उन्होंने खुद की विरासत तैयार कर ली है. आरपी सिंह ने कहा कि बुमराह की सफलता में भी सिराज का योगदान है. आरपी सिंह ने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में जैसे साझेदारी होती है वैसे ही गेंदबाज भी जोड़ी में गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. बुमराह ज्यादा विकेट निकालते है और अलग तरह की एक्शन के कारण उनके पास बल्लेबाजों को ज्यादा परेशान करने की क्षमता है. उन्होंने कहा, ‘‘ बुमराह की मौजूदगी में सिराज का काम अपने छोर से दबाव बनाने का होता है और वह इस काम को बखूबी करते हैं. दोनों की जोड़ी बेहद खास रही है और इस जोड़ी काफी अच्छा प्रदर्शन कर के भी दिया है. जब बुमराह टीम में नहीं है तो सिराज हमारे मुख्य तेज गेंदबाज हो गये.’’
इंग्लैंड दौरे पर बुमराह के सिर्फ तीन मैच खेलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘यह तो पहले से तय था कि वह इस दौरे पर तीन मैच खेलेंगे. बुमराह के साथ अच्छी बात यह है कि जब वह टीम का हिस्सा होते है तो वह आपको विकेट निकाल कर देते हैं. कप्तान को उनसे हमेशा विकेट की उम्मीद रहती है. ऐसे में वह जिस मैच का भी हिस्सा होते है उसमें अकसर दूसरे गेंदबाजों से अधिक गेंदबाजी करते है.’’
कुलदीप और अर्शदीप को नहीं मिला मौका
कुलदीप यादव और अर्शदीप को इंग्लैंड दौरे पर एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. आरपी सिंह ने कहा कि दो या तीन टेस्ट मैच ऐसे थे जहां कुलदीप को मौका मिल सकता था लेकिन टीम प्रबंधन ने शायद पहले से ही तय कर रखा था कि श्रृंखला में मजबूत बल्लेबाजी क्रम के साथ मैदान में उतरना है. उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई दो राय नहीं की हर खिलाड़ी एकादश का हिस्सा बनना चाहता है. भारत ने इस श्रृंखला के पहले मैच में ही तय कर लिया था कि बल्लेबाजी को मजबूत रखनी है. बल्लेबाजी क्रम को लंबा करने के लिए टीम ने हरफनमौला खिलाड़ियों को तरजीह दी. इसलिए कुलदीप यादव इस दौरे पर नहीं खेल पाये.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ टीम की योजना अगर गेंदबाजी को मजबूत करने की होती तो कुलदीप खेल रहे होते. टीम में स्पिनर की कमी को वाशिंगटन सुंदर ने कुछ हद भरपाई कर दी. लेकिन मुझे लगता है कि दो या तीन टेस्ट में ऐसी पिच थी जहां कुलदीप काफी प्रभावी रहते. क्रिकेट में ऐसी चीजें चलती रहती है, आज मौका नहीं मिला तो भविष्य में मिलेगा.’’
शुभमन गिल को सीरीज की जीत का श्रेय मिलना चाहिए
आरपी सिंह ने कहा कि इंग्लैंड में श्रृंखला शुरू होने से पहले किसी को अंदाजा नहीं था कि इसका परिणाम 2-2 रहेगा. इस परिणाम का श्रेय कप्तान शुभमन गिल को भी मिलना चाहिये. गिल से बल्ले से भी प्रभावित करते हुए पांच टेस्ट में 754 रन बनाये. उन्होंने कहा, ‘‘जब श्रृंखला शुरू हुई को किसी ने सोचा नहीं था कि भारत 2-2 से बराबरी कर के आयेगा. कप्तान के तौर पर गिल ने काफी प्रभावित किया. उन्होंने काफी अच्छे फैसले लिये और उनका खुद का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा. कप्तान जब अपने विभाग में अच्छा प्रदर्शन करता है तो इसका असर उसके फैसलों पर भी दिखता है.’’
चोट पर रिप्लेसमेंट मिलना चाहिए
श्रृंखला में ऐसे मौके भी जब टीमों को मैच बचाने के लिए चोटिल खिलाड़ियों का सहारा लेना पड़ा. ऋषभ पंत को पैर में फ्रेक्चर के बावजूद मैनचेस्टर टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा जबकि क्रिस वोक्स को कंधे में गंभीर चोट के बावजूद रोमांचक पांचवें टेस्ट में एक हाथ से बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा. आरपी सिंह ने कहा कि इस तरह की स्थिति में टीमों को रिप्लेसमेंट (वैकल्पिक खिलाड़ी) मिलना चाहिये.
उन्होंने कहा, ‘‘अगर मेरी माने तो हर मैच के दौरान एक तटस्थ डॉक्टर या फिजियो होना चाहिये जो तय करें की खिलाड़ी की चोट का स्तर क्या है. वह मैच खेलने लायक है या नहीं है. अगर खेलने में समर्थ नहीं है तो टीम को उसी खिलाड़ी के जैसा रिप्लेसमेंट मिलना चाहिये.’’
ये भी पढ़ें:-
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो
[post_title] => BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना... आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी [post_excerpt] => RP Singh on Mohammad Siraj and IND vs ENG Test Series : भारत और इंग्लैंड सीरीज मंगलवार को ओवल में 6 रन से एक रोमांचक जीत दर्ज की. इन पांच मैचों में मोहम्मद सिराज का जलवा सिर चढ़कर बोला. वे 10 पारियों में 185.3 ओवर गेंदबाजी की और 23 विकेट लेकर सबसे सफल रहे. हालांकि आरपी सिंह ने सिराज को लेकर बीसीसीआई को चेताया है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => rp-singh-warns-bcci-on-mohammad-siraj-workload-care-as-jasprit-bumrah-ind-vs-eng-test-series [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 11:15:24 [post_modified_gmt] => 2025-08-06 05:45:24 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647972 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [1] => WP_Post Object ( [ID] => 3647932 [post_author] => 3890 [post_date] => 2025-08-06 10:48:18 [post_date_gmt] => 2025-08-06 05:18:18 [post_content] =>BCCI to end Pick and Choose Policy : गौतम गंभीर हमेशा से भारतीय क्रिकेट में मौजूद स्टार कल्चर के खिलाफ रहे हैं, लेकिन इंग्लैंड में पूरे समर के दौरान मोहम्मद सिराज के दमदार प्रदर्शन ने भारतीय हेड कोच को वाकई एक मजबूत आधार दे दिया है. इंग्लैंड में 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई सीरीज गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर को यह ताकत जरूर देगी कि वे टीम में एक समान संस्कृति लाने के लिए सख्त कदम उठा सकें, जहां कुछ खिलाड़ियों को बाकी से ज्यादा महत्व नहीं दिया जाएग. हाल के वर्षों में देखा गया कि चयन समिति, गंभीर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के निर्णय लेने वाले सभी लोग इस बात पर सहमत हैं कि खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर मनचाहे मैच और सीरीज चुनने की प्रवृत्ति (Pick and Choose Policy) को खत्म किया जाएगा.
एक वरिष्ठ बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से कहा, "इस पर चर्चा हो चुकी है और केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों, खासकर जो सभी फॉर्मेट में नियमित खेलते हैं, को संदेश दे दिया जाएगा कि निकट भविष्य में मैच चुनने की संस्कृति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा." उन्होंने आगे कहा, "इसका मतलब यह नहीं है कि वर्कलोड मैनेजमेंट को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा, लेकिन भविष्य में इसका अधिक वस्तुनिष्ठ (ऑब्जेक्टिव) तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा. जाहिर है, तेज गेंदबाजों का वर्कलोड मैनेज करना जरूरी है, लेकिन यह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर खिलाड़ी अहम मैच छोड़ दें."
सिराज ने पिछले छह हफ्तों में खेले गए पांच टेस्ट में 185.3 ओवर डाले, इसके अलावा कई घंटे फील्डिंग की और नेट्स में भी गेंदबाजी की. वह इस बात का चमकदार उदाहरण हैं कि पीक फिटनेस कैसी होती है. सबसे अहम बात, सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप के प्रदर्शन ने यह साबित कर दिया कि सबसे बड़े सितारे भी रिप्लेसेबल हैं और टीम से बड़ा कोई नहीं है.
सुनील गावस्कर ने जवानों का दिया हवाला
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी कई समस्याओं के बावजूद चौथे टेस्ट तक लंबी गेंदबाजी की, जिससे यह बहस छिड़ी कि क्या वर्कलोड वाकई एक "ओवररेटेड कॉन्सेप्ट" है, जिसे सुविधानुसार इस्तेमाल किया जाता है. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने वर्कलोड मैनेजमेंट के अत्यधिक इस्तेमाल की जमकर आलोचना की. उन्होंने ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत में कहा, "जब आप अपने देश के लिए खेल रहे हैं तो दर्द और तकलीफ भूल जाइए. बॉर्डर पर क्या आपको लगता है कि हमारे जवान ठंड की शिकायत करते हैं? ऋषभ पंत को देखिए, वह फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाजी करने आए. यही हम खिलाड़ियों से उम्मीद करते हैं. भारत के लिए क्रिकेट खेलना एक सम्मान है."
‘वर्कलोड शब्द भारतीय क्रिकेट डिक्शनरी से हट जाएगा’
उन्होंने आगे कहा, "आप 140 करोड़ लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और यही हमने मोहम्मद सिराज में देखा. सिराज ने अपना सब कुछ झोंक दिया और हमेशा के लिए इस वर्कलोड वाली बात को गलत साबित कर दिया. पांच टेस्ट मैचों में, बिना रुके उन्होंने 7-8 ओवर के स्पेल लगातार फेंके, क्योंकि कप्तान को उनकी जरूरत थी और देश को उनकी उम्मीद थी." गावस्कर ने उम्मीद जताई कि वर्कलोड शब्द भारतीय क्रिकेट की डिक्शनरी से हमेशा के लिए बाहर हो जाएगा. क्योंकि वर्कलोड ज्यादातर मानसिक चीज है, शारीरिक नहीं.
शायद जसप्रीत बुमराह का पांच टेस्ट का वर्कलोड संभाल न पाना बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों को ज्यादा अच्छा नहीं लगा है. साथ ही, बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में काम कर रही स्पोर्ट्स साइंस टीम की क्षमता पर भी सवाल उठे हैं. उम्मीद है कि एक महीने के आराम के बाद बुमराह 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले एशिया कप टी20 के लिए उपलब्ध होंगे. अगर बुमराह एशिया कप खेलते हैं और भारत 28 सितंबर तक फाइनल तक पहुंचता है, तो वह 2 अक्टूबर से शुरू होने वाली वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज नहीं खेलेंगे. हालांकि, अगर चोट नहीं हुई तो वह नवंबर में विश्व चैंपियन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट जरूर खेलेंगे.
ये भी पढ़ें:-
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो
Asia Cup 2025: भारत का संभावित स्क्वॉड, 18 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकता है BCCI, इन 9 का बाहर होना तय
[post_title] => जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल [post_excerpt] => BCCI to end Pick and Choose Policy : गौतम गंभीर और चयन समिति अब भारतीय टीम में स्टार कल्चर खत्म करने के पक्ष में हैं. वर्कलोड मैनेजमेंट के नाम पर मैच चुनने की प्रवृत्ति खत्म होगी. बीसीसीआई सभी खिलाड़ियों के लिए एक समान टीम संस्कृति लागू करने की तैयारी है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => bcci-to-end-pick-and-choose-policy-gautam-gambhirs-ending-star-culture-affect-jasprit-bumrah [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-16 15:46:02 [post_modified_gmt] => 2025-08-16 10:16:02 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647932 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [2] => WP_Post Object ( [ID] => 3647855 [post_author] => 3890 [post_date] => 2025-08-06 09:57:25 [post_date_gmt] => 2025-08-06 04:27:25 [post_content] =>Mohammad Kaif on Indian ODI Captaincy for Shubman Gill : इंग्लैंड दौरे के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान किया गया, तो 25 साल के शुभमन गिल पर भरोसा जताया गया. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बिना टीम कैसा परफॉर्म करेगी, इस पर सभी को संशय था, लेकिन गिल के शांत और संतुलित नेतृत्व दिखा दिया कि उनमें टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है. रणनीतिक फैसलों से कठिन हालात में टीम को संभाला और उनकी कप्तानी ने भारतीय टीम में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास भरा. एक कठिन दौरे पर सीरज को बराबरी पर समाप्त किया. अब उन्हें भारत की वनडे टीम का कप्तान बनाए जाने पर भी चर्चा जोरों पर चलने लगी है, क्योंकि रोहित शर्मा भारतीय टीम के साथ कब तक रहेंगे? पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने हरी झंडी दे दी है कि जब भी रोहित शर्मा वनडे फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ेंगे, गिल व्हाइट-बॉल कप्तानी संभालने के लिए तैयार हैं.
इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड में भारतीय टीम की अगुवाई को लेकर शुभमन गिल पर सवाल उठ रहे थे. लेकिन बीते कुछ हफ्तों में जो हुआ, वह आधुनिक युग की बेहतरीन टेस्ट सीरीज में से एक बन गई. अपने पहले ही कार्यकाल में भारत को 2-2 से सीरीज ड्रॉ कराई. कैफ ने अब गिल को वनडे कप्तानी भी देने की वकालत की है, खासकर तब जब रोहित के अंतरराष्ट्रीय भविष्य को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.
रोहित कब तक रहेंगे कप्तान?
कैफ ने शुभमन गिल को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “उन्हें वनडे की कप्तानी भी मिलेगी क्योंकि हमें नहीं पता कि रोहित शर्मा कितने समय तक कप्तान रहेंगे. गिल तैयार हैं कप्तानी संभालने के लिए. वह व्हाइट-बॉल क्रिकेट में रन बनाते हैं. उन्होंने यहां टेस्ट में कप्तानी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया और फ्रंट से लीड किया.” उन्होंने आगे कहा, “जब आप युवा टीम के साथ जाते हैं, तो आपको दो काम करने होते हैं, बल्ले से रन बनाना और कप्तान के तौर पर अच्छा करना. यह उनके लिए शानदार दौरा रहा.”
कैफ ने आगे कहा, “शुभमन गिल ने इस सीरीज में कप्तान के तौर पर दोनों हाथों से मौके बनाए. जब उन्हें कप्तान बनाया गया, तो उनके टेस्ट रिकॉर्ड को देखते हुए कई सवाल उठे कि उन्हें कप्तान क्यों बनाया गया. एक युवा कप्तान, दबाव में युवा टीम के साथ इंग्लैंड पहुंचा. उन्होंने बल्ले से जवाब दिया और एक समय ऐसा भी आया जब उनकी तुलना सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से की जाने लगी. बल्ले से इतनी शानदार वापसी रही.”
गिल ने खुद को किया साबित
वनडे अब एकमात्र फॉर्मेट है जिसमें रोहित शर्मा सक्रिय हैं. उन्होंने जून 2024 में बारबाडोस में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. आईपीएल 2025 के दौरान ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा से ठीक पहले, रोहित ने 7 मई को टेस्ट क्रिकेट से भी चौंकाने वाला संन्यास ले लिया. हालांकि रोहित के वनडे भविष्य को लेकर अटकलें जारी हैं, वहीं कई अनुभवी दावेदारों को पीछे छोड़ते हुए, इंग्लैंड के हाई-प्रोफाइल दौरे के लिए गिल को टेस्ट कप्तान बनाना, सभी के लिए हैरानी भरा फैसला था. यहां तक कि मुख्य कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के समर्थन के बावजूद संदेह की आवाजें थमी नहीं थीं. लेकिन इन 25 दिनों और 5 टेस्ट मैचों के बाद शुभमन गिल ने अपनी दावेदारी स्थापित कर दी है.
ये भी पढ़ें:-
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो
Asia Cup 2025: भारत का संभावित स्क्वॉड, 18 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकता है BCCI, इन 9 का बाहर होना तय
इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की बल्लेबाजी में क्या खास था? सचिन तेंदुलकर ने बताई ये बारीक बात
[post_title] => ‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा [post_excerpt] => Mohammad Kaif on Indian ODI Captaincy for Shubman Gill : इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल ने शांत और संतुलित नेतृत्व से टीम को बराबरी पर सीरीज दिलाई. मोहम्मद कैफ का मानना है कि गिल व्हाइट-बॉल कप्तानी संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. कैफ ने रोहित शर्मा के बाद वनडे टीम की कमान गिल को सौंपने की बात रखी. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => mohammad-kaif-backs-shubman-gill-says-ready-to-take-indian-odi-captaincy-after-rohit-sharma [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 09:57:26 [post_modified_gmt] => 2025-08-06 04:27:26 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647855 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [3] => WP_Post Object ( [ID] => 3647832 [post_author] => 3890 [post_date] => 2025-08-06 09:14:55 [post_date_gmt] => 2025-08-06 03:44:55 [post_content] =>Fox on Lord's Cricket Ground : लंदन में सबसे यादगार टेस्ट सीरीज को बीते 30 घंटे भी नहीं हुए थे कि क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप का धूमधड़ाका शुरू हो गया. भारत ने इंग्लैंड को ओवल टेस्ट में केवल 6 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज को 2-2 से बराबर किया. खिलाड़ियों के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद क्रिकेट मैदान पर एक जानवर ने महफिल लूट ली. खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के अलावा कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं, जिनकी उम्मीद नहीं होती. पक्षी, कुत्ता, बिल्ली और सांपों का मैदान पर आना तो आम बात है, लेकिन लोमड़ी. हां अब क्रिकेट मैदान पर लोमड़ी की भी एंट्री हो गई है. यह घटना देखने को मिली, द हंड्रेड 2025 के सीजन ओपनर मैच में. इस घटना ने लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया.
यह अनोखा पल लंदन स्पिरिट और पिछली बार की चैंपियन ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेले जा रहे हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान आया. लॉर्ड्स में खेला जा रहा इस मुकाबले में एक छोटी-सी, फुर्तीली लोमड़ी के मैदान पर दौड़ते हुए आ गई. यह लोमड़ी उस समय मैदान में दाखिल हुई, जब लंदन स्पिरिट के तेज गेंदबाज डेनियल वॉरल गेंद डालने ही वाले थे. इनविंसिबल्स को जीत के लिए अभी 72 रन और चाहिए थे, तभी यह जानवर पिच के बीचों-बीच से दौड़ गया. लोमड़ी ने पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाया, जबकि खिलाड़ी और ग्राउंड स्टाफ उसे रोकने से बचते रहे. दर्शक लगातार तालियां और शोर मचाते रहे, जब तक वह लोमड़ी मैदान से बाहर निकलने का रास्ता नहीं ढूंढ रही थी.
लगभग एक मिनट बाद, वह बाउंड्री पार कर विज्ञापन बोर्ड्स के पीछे चली गई. लोमड़ी को देखकर लॉर्ड्स में मौजूद दर्शकों के बीच जोरदार ठहाके और तालियां गूंज उठीं. यहां तक कि आमतौर पर गंभीर रहने वाले कमेंटेटर्स स्टुअर्ट ब्रॉड और एयॉन मॉर्गन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. कुछ मिनट बाद लोमड़ी बाउंड्री पार कर मैदान से बाहर निकल गई और खेल दोबारा शुरू हो गया. स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट ने इसका वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
A FOX IN THE GROUND DURING THE HUNDRED...!!! 🤯 pic.twitter.com/L6v4Zb6hp8
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2025
सीजन के पहले मैच का हाल
मैच की बात करें तो, ओवल इनविंसिबल्स ने लंदन स्पिरिट के 80 रनों के मामूली स्कोर को केवल 69 गेंदों में छह विकेट से आसानी से चेज कर लिया. पिछली बार की चैंपियन ओवल इनविंसिबल्स, कप्तान सैम बिलिंग्स की अगुआई में, केन विलियमसन की कप्तानी वाली लंदन स्पिरिट पर हावी रहे. टॉस जीतकर विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. नई गेंद से जॉर्डन क्लार्क ने दोनों ओपनर कीटन जेनिंग्स और डेविड वॉर्नर को सिंगल डिजिट स्कोर पर ही पवेलियन भेज दिया. कप्तान विलियमसन भी सस्ते में जेसन बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर आउट हो गए.
रशीद खान और सैम करन ने गेंद से कमाल दिखाया. लंदन स्पिरिट के केवल तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाए. पूरी टीम 94 गेंदों में सिर्फ 80 रन पर ऑलआउट हो गई. राशिद खान और सैम करन ने तीन-तीन विकेट चटकाए और डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन और एश्टन टर्नर जैसे दिग्गजों से सजी स्पिरिट की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. रशीद खान ने 11 रन देकर 3 विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने.
ओवल इनविंसिबल्स का आसान रन चेज
81 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओवल इनविंसिबल्स ने स्थिर शुरुआत की. टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले बाएं हाथ के स्पिनर लियाम डॉसन ने दोनों ओपनरों को आउट किया. तवांडा मुयेये 20 गेंदों में 18 रन बनाकर बोल्ड हुए. इसके बाद उन्होंने विल जैक्स को रन-ए-बॉल 24 पर पवेलियन भेजा. डेनियल वॉरल ने जॉर्डन कॉक्स को आउट किया, जबकि करन को एश्टन टर्नर ने बोल्ड किया. लेकिन ये सिर्फ सांत्वना देने वाले विकेट साबित हुए. कप्तान बिलिंग्स और फेरेइरा ने 31 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. ओवल इनविंसिबल्स ने सीजन पहले मैच में शानदार 6 विकेट की जीत दर्ज की.
इनविंसिबल्स ने अपने खिताब बचाने की शानदार शुरुआत कर दी है, लेकिन लॉर्ड्स में आई वह लोमड़ी ही है जिसने सच में सबका दिल जीत लिया.
ये भी पढ़ें:-
Asia Cup 2025: भारत का संभावित स्क्वॉड, 18 खिलाड़ियों पर दांव लगा सकता है BCCI, इन 9 का बाहर होना तय
इंग्लैंड दौरे पर शुभमन गिल की बल्लेबाजी में क्या खास था? सचिन तेंदुलकर ने बताई ये बारीक बात
बुमराह के साथ या उसके बिना..., सिराज के लिए ग्रेग चैपल ने कह दी बड़ी बात
[post_title] => कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो [post_excerpt] => Fox on Lord's Cricket Ground : ओवल टेस्ट में भारत की रोमांचक 6 रन की जीत के 30 घंटे भीतर ही द हंड्रेड 2025 का आगाज हुआ. लॉर्ड्स में सीजन ओपनर के दौरान मैदान पर अचानक एक लोमड़ी आ गई और मैच कुछ देर के लिए रुक गया. इस अनोखी घटना ने खचाखच भरे स्टेडियम में मौजूद दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => fox-on-lords-cricket-ground-interrupts-the-hundred-opener-match-oval-invincibles-vs-london-spirit [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 09:15:33 [post_modified_gmt] => 2025-08-06 03:45:33 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647832 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) )BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो