मोहम्मद सिराज के अनजाने में हुए दो ब्लंडर्स, जिसने इंग्लैंड दौरे पर भारत को दिया सबसे बड़ा दर्द

Mohammed Siraj’s Costly Blunders That Lost India the Series: भारत-इंग्लैंड सीरीज में अब जीत का मौका भारत के हाथ से निकल चुका है. ओवल टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद सिराज की गलती ने मैच को पांचवें दिन तक खींच दिया और हार की कगार पर ला दिया. इससे पहले भी उनकी एक चूक ने भारत को न सिर्फ पीछे धकेला बल्कि सीरीज न जीत सकने वाली स्थिति भी लगभग तय कर दी थी.

By Anant Narayan Shukla | August 4, 2025 1:11 PM
an image

Mohammed Siraj’s Costly Blunders That Lost India the Series: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का फैसला अब लगभग हो ही चुका है. यह या तो इंग्लैंड जीतेगा या ड्रॉ होगी, भारत के लिए अब कोई मौका नहीं बचा है. केनिंगटन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच में भारत के पास इसे चौथे दिन ही खत्म करने का मौका था, लेकिन मोहम्मद सिराज की चूक ने इसे न केवल पांचवें दिन तक टाल दिया, बल्कि भारत को संभावित हार के नजदीक लाकर खड़ा कर दिया. लेकिन सिराज की यह एकमात्र गलती नहीं है, इससे पहले भी उनकी एक चूक ने भारत को पीछे कर दिया और साफ शब्दों में कहें तो अनजानी गलती ने भारत की इस सीरीज में न जीत सकने वाली स्थिति भी लगभग सुनिश्चित कर दी. 

लंगन के ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट के चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने एक ओर तो शुरुआत में ही ओली पोप का विकेट लेकर इस सीरीज में 20 शिकार पूरे किए और दोनों टीमों के सबसे सफल गेंदबाज बन गए. उनकी गेंदबाजी की सबने सराहना की. पहली पारी में उन्होंने 16.2 ओवर फेंके, लेकिन दूसरी पारी में उनके कंधों ने कुल 26 ओवर मेहनत की. सिराज ने मैच के अंतिम क्षण तक पूरा जोर लगा दिया, लेकिन इसी दिन उनसे ऐसी गलती भी हुई जिसने भारत की जीत की उम्मीदों को गहरा झटका दिया.

सिराज की पहली गलती

दरअसल, सुबह के सत्र में हैरी ब्रूक ने एक शॉट खेला जो सीधे सिराज के हाथों में आ गया, लेकिन कैच को पूरी तरह सुरक्षित करने के लिए उन्होंने एक कमद पीछे किया और उनका पैर सीधे बाउंड्री रोप पर पहुंच गया. जब तक सिराज को एहसास होता वे गेंद के साथ ही बाउंड्री लाइन से बाहर चले गए. सिर पर हाथ रखे सिराज के पास सिर्फ अनजानी गलती की मायूसी थी. उस समय ब्रूक केवल 19 रन पर थे. यह मौका हाथ से निकलते ही इंग्लैंड को संभलने का सुनहरा मौका मिला और ब्रूक ने आगे चलकर 92 और रन जोड़े और टेस्ट में वनडे स्टाइल की 98 गेंद में 111 रन की पारी खेली. अगर वह कैच लपक लिया जाता, तो मेजबान टीम दबाव में आ जाती और मैच का रुख बदल सकता था.

डीएसपी की दूसरी चूक

सिराज की दूसरी बड़ी लेकिन अनजाने में की गई भूल इस सीरीज के तीसरे टेस्ट में लॉर्ड्स पर देखने को मिली थी. भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन 147 पर नौवां विकेट गिरने के बाद मैदान पर सिराज और जडेजा अंतिम उम्मीद के रूप में थे. जडेजा ने उस दिन एक छोर से खूंटा गाड़ रखा था, तो दूसरे एंड पर सिराज ने भी पैर जमा लिए. दोनों ने मिलकर स्कोर को 170 तक पहुंचा दिया और जीत महज 23 रन दूर थी. तभी हाथ में चोट के बावजूद मैदान पर उतरे ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर सिराज ने अपने बैट से मिडिल किया, लेकिन दुर्भाग्य! गेंद लुढ़कते हुए सीधे स्टंप्स पर जा लगी और बोल्ड हो गए. इस तरह भारत 23 रन से हार गया और सिराज लंबे समय तक क्रीज पर बैठे अफसोस करते रहे.

इन दोनों घटनाओं ने न सिर्फ मैच का परिणाम प्रभावित किया, बल्कि सिराज के करियर में ऐसे पल बन गए जिन्हें वह शायद ही कभी भूल पाएंगे. शायद भारत की मैचों में हार और सीरीज गंवाने का भी कारण बन गई. लेकिन इन अनजानी गलतियों से ज्यादा उन्हें इस सीरीज में गेंदाबाजी के लिए भी याद किया जाएगा. उन्होंने इस सीरीज में सबसे ज्यादा ओवर गेंदबाजी की. सबसे ज्यादा विकेट लिए और सबसे ज्यादा एग्रेशन दिखाते हुए भारत को कभी कमजोर नहीं होने दिया. यह सीरीज डीएसपी मोहम्मद सिराज के लिए जरूर याद की जाएगी.  

ये भी पढ़ें:-

‘उसने मेरी रातों की नींद खराब की हैं’, मोर्ने मोर्कल ने बताया; इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा परेशान किया

लाइट, कैमरा, ऐक्शन… ओवल में तीन दिनों में सब कुछ हो गया, टीम इंडिया की उम्मीदें बढ़ीं तो लाइट्स डिम…

जब मैल्कम मार्शल ने टूटे हाथ से पूरा करवाया शतक और गेंदबाजी में झटके 7 विकेट, विश्व क्रिकेट में फिर ऐसा नहीं दिखा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version