Morne Morkel, Arshdeep Singh and Akash Deep Friendly Wrestling: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की तैयारी में जुटी है. पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में हेडिंग्ले में टीम इंडिया को पांच विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. भारतीय टीम के अगले मैच में बदलाव की संभावना है, क्योंकि जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय है. साथ ही प्रसिद्ध कृष्णा की महंगी गेंदबाजी भी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा रही है. दूसरे टेस्ट में अब भारत बर्मिंघम के एजबेस्टन में बदला लेने के इरादे से उतरेगा. एजबेस्टन टेस्ट से पहले भारत के अभ्यास सत्र के दौरान अर्शदीप सिंह और आकाश दीप को नेट्स में गेंदबाजी करते देखा गया, जिससे यह संकेत मिला कि दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव किया जा सकता है. इसी दौरान दोनों गेंदबाजों को बॉलिंग कोच मॉर्न मोर्कल के साथ नेट्स में मजेदार कुश्ती करते हुए देखा गया
संबंधित खबर
और खबरें