Morne Morkel on Kuldeep Yadav in Indian Playing XI: मैनचेस्टर टेस्ट एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला है और इस मैच में भारत हार की कगार पर खड़ा है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 544 रन बनाए. स्टंप्स तक कप्तान बेन स्टोक्स और लियाम डॉसन क्रमशः 77 और 21 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड भारत से 186 रन की लीड ले चुका है. इस टेस्ट मैच में भारत का कोई भी गेंदबाज, यहां तक कि स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह भी, इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी के सामने प्रभाव नहीं छोड़ सके. भारत ने अब तक जो विकेट लिए हैं, उनमें से 4 स्पिनर्स के हाथ आए हैं. यानी इस पिच पर स्पिनर्स के लिए काफी मौके हैं, लेकिन टीम इंडिया में कुलदीप यादव जैसा विश्व स्तरीय गेंदबाज होते हुए भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. आखिर तीन मैचों के बाद भी चाइनामैन गेंदबाज को टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया. इस पर टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने जवाब दिया.
संबंधित खबर
और खबरें