Nima Rinji Sherpa: पर्वतारोही नीमा रिंजी शेरपा ने इतिहास रच दिया. 18 वर्षीय नीमा ने शनिवार को दुनिया की तीसरी सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट कंचनजंगा पर चढ़ाई की. इसके साथ ही नीमा माउंट कंचनजंगा पर चढ़ने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति बन गए हैं. इस सफर में खास बात ये थी कि नीमा ने चढ़ाई पूरी करने के बाद चोटी पर खड़े होकर आईपीएल की सफल टीम मुंबई इंडियंस का झण्डा फहराया. मुंबई इंडियंस टीम के झण्डा के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने मुंबई इंडियंस टीम के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित और स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जिक्र किया. उन्होंने लिखा मैं पिछले दिनों रोहित और सूर्यकुमार से बात की थी. जहां मैंने उन्हें अपने सफर के बारे में बताया था और मैंने उन्हें वादा भी किया था कि मैं विश्व की तीसरी सबसे ऊंची चोटी पर मुंबई इंडियंस का झंडा फहराऊंगा.
संबंधित खबर
और खबरें