MS Dhoni नहीं बन सकते टीम के सेलेक्टर, जानें क्यों

भारतीय टीम अभी से ही होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारी में जुट गई है. बीसीसीआई ने सीनियर सिलेक्शन कमेटी के पद के लिए आवेदन निकाले हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कि एमएस धोनी को टीम के सेलेक्टर के तौर पर क्यों नहीं चुना जा सकता है.

By Vaibhaw Vikram | January 16, 2024 1:06 PM
an image

भारतीय टीम अभी से ही होने वाले टी20 विश्व कप के लिए तैयारी में जुट गई है. बीसीसीआई ने सीनियर सिलेक्शन कमेटी के पद के लिए आवेदन निकाले हैं.

अभी सीनियर टीम के चीफ सेलेक्टर पूर्व क्रिकेटर अजित अगरकर हैं, अगले साल तक वही ये जिम्मेदारी संभालेंगे. अभी जो आवेदन निकला है, वो कमेटी के सदस्य के लिए है.

इस बीच फैन्स के मन में सवाल उत्पन्न हो रही है कि उनके चहेते क्रिकेट स्टार एमएस धोनी को क्यों टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर नहीं बनाया जा रहा है. मसलन पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्यों ये पद नहीं संभाल सकते हैं?

एमएस धोनी ने देश को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताई हैं, साथ ही वो हर क्राइटेरिया पर खरे भी उतरते हैं. एक कलेक्टर बनने के लिए सात टेस्ट, 40 फर्स्ट क्लास और 10 वनडे खेलने जरूरी हैं.

एमएस धोनी के पास ये सब क्राइटेरिया हैं, लेकिन फिर भी वो चीफ सेलेक्टर नहीं बन सकते हैं. क्योंकि सेलेक्टर बनने के लिए पांच साल पहले क्रिकेट से रिटायर होना चाहिए.

एमएस धोनी ने भले ही अपना आखिरी मैच 2019 में खेला था, लेकिन उन्होंने रिटायरमेंट 2020 में लिया था. यानी वो 2025 के बाद ही सेलेक्टर बन सकते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version