MS DHONI ने परिवार संग मनाया नया साल, साक्षी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो किया अपलोड

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ दुबई में नए साल का जश्न मनाया. एमएस धोनी की वाइफ साक्षी सिंह धोनी ने सभी के साथ नए साल की वीडियो इंस्टाग्राम के माध्यम से साझा की.

By Vaibhaw Vikram | January 3, 2024 11:15 AM
an image

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान एमएस धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ 2024 का नया साल मनाया. तस्वीर में एमएस धोनी की लाडली बेटी जीवा एमएस धोनी को नए साल पर किस करते हुए नजर आ रही है.

साक्षी ने प्रियजनों के साथ नए साल के जश्न की एक छोटी सी झलक पोस्ट की. सभी आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन की वेट कर रहे हैं. धोनी इस दौरान अपने परिवार के साथ दुबई में क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं.

आईपीएल 2024 की मिनी-नीलामी दुबई में आयोजित की गई थी, जहां भारत के पूर्व कप्तान को हाल ही में नए साल का जश्न मनाते हुए देखा गया था.

सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए साक्षी के पोस्ट कैप्शन में लिखा है, ‘हमारी ओर से आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं! आपका आने वाला साल शानदार रहे.’

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ क्रिसमस का त्योहार भी मनाया था.

सबसे बड़ी बात यह है कि इस क्रिसमस गैदरिंग में उनके परिवार के साथ टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी मौजूद थे.

क्रिसमस ट्री के सामने पोज देते हुए इन सभी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version