MS Dhoni और दिनेश कार्तिक को आदर्श मानता है 37 साल का यह क्रिकेटर, अब भी है टीम इंडिया में चयन का इंतजार

टीम इंडिया के लिए खेलना किसी भी भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात होगी. लेकिन इस देश में इतनी ज्यादा प्रतिस्पर्धा है कि कई बार खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल पाता. कई ऐसे नाम हैं, जिन्हें घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन के बावजूद अब तक टीम में चयन का इंतजार है. शेल्डन जैक्सन भी एक ऐसा ही नाम है.

By AmleshNandan Sinha | June 30, 2023 11:41 AM
an image

अत्यधिक प्रतिस्पर्धा के कारण भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है. कई ऐसे क्रिकेटर हैं जिनका घरेलू सीजन शानदार रहा है, फिर भी उन्हें टीम इंडिया की जर्सी नहीं मिल सकी है. हाल के दिनों सरफराज खान एक ऐसा ही नाम है. सरफराज ने पिछले कुछ सीजन में रणजी में धमाकेदार पारी खेली है, लेकिन उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट टीम में मौका नहीं मिला. हालांकि, सौराष्ट्र के शेल्डन जैक्सन ने अभी तक हार नहीं मानी है.

केकेआर के लिए भी खेल चुके हैं शेल्डन जैक्शन

37 साल के के शेल्डन जैक्शन ने पिछले सीजन में सौराष्ट्र के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन किया और इंडियन प्रीमियर लीग के 2022 संस्करण में कोलकाता नाइट राइडर्स का भी प्रतिनिधित्व किया. 90 प्रथम श्रेणी मैच और 77 लिस्ट ए मुकाबलों में खेलने के बाद, जैक्सन को भारतीय टीम में चुने जाने का अब भी इंतजार है. पिछले साल जब उन्हें भारत ‘ए’ के लिए भी नहीं चुना गया था, तब उन्होंने अपनी निराशा व्यक्त की थी.

Also Read: सरफराज खान ने किया था अपमानजनक व्यवहार? वायरल आक्रामक जश्न पर हुआ बड़ा खुलासा
धोनी और कार्तिक से मिलती है प्रेरणा

जैक्सन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘मुझे यह विश्वास करने और सपने देखने का अधिकार है कि अगर मैंने लगातार तीन सीजन में प्रदर्शन किया है, तो मुझे उम्र के आधार पर नहीं बल्कि मेरे प्रदर्शन के आधार पर चुना जा सकता है. यह सुनकर थक गया हूं कि मैं एक अच्छा खिलाड़ी और कलाकार हूं लेकिन मैं बूढ़ा हूं, मैं 35 का हूं 75 का नहीं.’ स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक साक्षात्कार में जैक्सन ने कहा कि उन्हें अपने क्रिकेट करियर को जारी रखने की प्रेरणा भारत के दिग्गज दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी से मिलती है.

धोनी ने 41 साल की उम्र में पांचवीं बार जीता आईपीएल

जहां कार्तिक ने 37 साल की उम्र में पिछले साल टीम इंडिया में शानदार वापसी की, वहीं धोनी ने इस साल 41 साल की उम्र में चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड पांचवां आईपीएल खिताब दिलाया. उन्होंने कहा, ‘जब मैं दिनेश कार्तिक और एमएस धोनी को देखता हूं तो प्रेरित होता हूं. मैं केकेआर में उनके (कार्तिक) साथ था और मैंने उनका पूरा बदलाव देखा है. मेरे करियर के जिस पड़ाव पर मैं हूं, वह मेरे लिए एक प्रेरणा हैं.’

मौका नहीं मिलेगा तो कहां दिखायेंगे प्रतिभा

जैक्सन ने कहा, ‘अगर आपको मौका नहीं मिलेगा तो आप कहां प्रभाव छोड़ेंगे? मैं कभी भी किसी के चयन पर टिप्पणी नहीं कर सकता. मैं केवल अपने बारे में पूछ सकता हूं कि मुझे क्यों नहीं चुना गया. मैं कभी चयनकर्ता को फोन नहीं करूंगा और पूछूंगा कि मैं क्यों नहीं हूं. अगर मैं काफी अच्छा नहीं होता, तो मैं पचास के करीब औसत के साथ 90+ गेम नहीं खेल पाता.’ इस साल जैक्सन आईपीएल में नहीं खेले, लेकिन उम्मीद है कि घरेलू सीजन शुरू होने पर वह सौराष्ट्र के लिए खेलेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version