ट्रेनिंग कैंप में जमकर चौके-छक्के लगा रहे हैं धोनी
चेन्नई सुपर किंग्स ने गुरुवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एमएस धोनी के बैटिंग प्रैक्टिस का एक वीडियो शेयर किया है. सीएसके ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा ‘धाला अपडेट 7 बजकर 29 मिनट’. इस वीडियो में कप्तान धोनी लंबे-लंबे छक्के लगाते हुए नजर आ रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. आईपीएल 2023 से पहले धोनी के बल्ले से निकल रहे इन छक्कों को देख फैंस काफी खुश हैं. फैंस को पूरी उम्मीद है कि प्रैक्टिस के तरह धोनी का बल्ला आईपीएल में भी जमकर बोलेगा.
धोनी का यह आखिरी IPL सीजन हो सकता है
एमएस धोनी ने साल 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. वहीं, अब ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह उनका आखिरी IPL सीजन हो सकता है. धोनी ने पहले भी दिए अपने बयान में यह साफ किया है कि वह आईपीएल में अपना आखिरी मुकाबला चेन्नई के फैंस के सामने खेलना चाहेंगे. हालांकि इसको लेकर अभी तक धोनी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. बता दें कि धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स ने 4 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. आईपीएल के पहले सीजन 2008 से ही धोनी टीम का नेतृत्व कर रहे हैं.
Also Read: MS Dhoni: WPL में दिखा माही का मैजिक, बल्ले पर नाम लिखकर किरण नवगिरे ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक, तस्वीरें वायरल