MS Dhoni Retirement: क्या MS Dhoni ने खेल लिया अपना आखिरी IPL मैच? दिल्ली-चेन्नई मुकाबले में ट्रेंड करने लगा Retirement
MS Dhoni Retirement: आईपीएल 2025 का 17वां मैच शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. दिल्ली के 183 रन के विशाल स्कोर का जब पीछा करने चेन्नई सुपर किंग्स मैदान में उतरी तो सोशल मीडिया में अचानक रिटायरमेंट ट्रेंड करने लगा. तो आइये आपको बताते हैं आखिर इसके पीछे की वजह क्या है?
By ArbindKumar Mishra | April 5, 2025 7:21 PM
MS Dhoni Retirement: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई और दिल्ली के बीच आईपीएल का रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें दिल्ली ने चेन्नई की 25 रन से हरा दिया. जब चेन्नई की टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी तो सोशल मीडिया में अचानक रिटायरमेंट ट्रेंड करने लगा. दरअसल अनुमान लगाया जा रहा है कि महेंद्र सिंह धोनी ने आज अपना आखिरी आईपीएल मैच खेल लिया है संभावना जताई जा रही है कि धोनी आज आईपीएल से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.
पिता पान सिंह और मां देवकी भी धोनी का मैच देखने पहुंचे चेन्नई
महेंद्र सिंह धोनी के मैच को देखने के लिए आज उनके माता और पिता चिदंबरम स्टेडियम पहुंचे हैं. धोनी के क्रिकेट करियर में बहुत कम ही देखा गया जब धोनी मैदान में हों, तो उनके माता और पिता स्टेडियम में मौजूद हों. पिता पान सिंह और मां देवकी को स्टेडियम में देखकर फैन्स कयास लगाने लगे कि शायद धोनी आज अपना आखिरी मैच खेल रहे हैं.
पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी स्टेडियम में मौजूद
महेंद्र सिंह धोनी के मैच को देखने उनकी पत्नी साक्षी धोनी और उनकी बेटी जीवा भी स्टेडियम में मौजूद है. दोनों को धोनी को चीयर करते देखा गया. जब पूरा स्टेडियम धोनी-धोनी से गूंज उठा, तो बेटी जीवा पापा-पापा चिल्लाते देखी गई. धोनी ने जब छक्का जड़ा तो साक्षी को ताली बजाते देख गया, वहीं बेटी जीवा चेन्नई का झंडा हिल्लाते देखी गई.
धोनी का आईपीएल करियर
धोनी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बेहतरीन रहा है. साथ ही उनका आईपीएल करियर भी खास रहा है. आईपीएल में धोनी ने 268 मैच खेले हैं. जिसमें 24 अर्धशतकों की मदद से 5311 रन बना लिए हैं.
दिल्ली ने चेन्नई को 25 रन से हराया
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रन से हरा दिया. दिल्ली ने अपने 183 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया फिर चेन्नई को 20 ओवर में केवल 158 रन ही बनाने दिया. चेन्नई के 5 बल्लेबाज आउट हुए. एमएस धोनी एक चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर नॉट आउट रहे. जबकि उनका साथ दे रहे विजय शंकर ने 54 गेंदों में 5 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 69 रनों की पारी खेली. आईपीएल 2025 में चेन्नई की ये लगातार तीसरी हार है.