एमएस धोनी का ऐसा रिकॉर्ड जो 18 साल बाद भी नहीं टूटा, आज ही के दिन श्रीलंका को चटाया था धूल

18 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी ने आज ही के दिन एक ऐसा कारनामा कर दिखाया था, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया. धोनी ने आज ही के दिन यानी 31 अक्टूबर 2005 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

By ArbindKumar Mishra | October 31, 2023 5:40 PM
an image

वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर चर्चा हो रही है. भारत को दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले धोनी आये दिन मीडिया की सुर्खियों में रहते हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एमएस धोनी ने कई ऐसे रिकॉर्ड्स बनाए हैं, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

18 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी ने आज ही के दिन एक ऐसा कारनामा कर दिखाया था, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया. धोनी ने आज ही के दिन यानी 31 अक्टूबर 2005 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ 183 रनों की नाबाद पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 145 गेंदों का सामना किया था और 15 चौके व 10 छक्के जमाए थे. उन्होंने उस मुकाबले में 126.20 के स्ट्राइक रेट से रन बनाया था.

धोनी ने 183 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाया था. उस मुकाबले में श्रीलंका ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाया था. जिसके जवाब में भारत ने धोनी की शतकीय पारी के दम पर 46.1 ओवर में ही चार विकेट खोकर 303 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया था.

धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने उस समय ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा था. गिलक्रिस्ट ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज वनडे में 172 रनों की पारी खेली थी.

वर्ल्ड कप 2023 में टूटते-टूटते बचा था धोनी का रिकॉर्ड

मौजूदा वर्ल्ड कप में एक मैच में ऐसा लगा था कि महेंद्र सिंह धोनी का 18 साल पुराना रिकॉर्ड टूट जाएगा. दरअसल वर्ल्ड कप के 23वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के विकेट कीपर बल्लेबाज डी कॉक ने 174 रनों की तूफानी पारी खेली थी. अपनी पारी में डी कॉक ने 140 गेंदों का सामना किया था, जिसमें 15 चौके और 7 छक्के उड़ाये थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version