जमकर थिरके धोनी और रैना और ऋषभ पंत, संगीत सेरेमनी में दिग्गजों का डांस वीडियो वायरल

Dhoni and Raina Dance: ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की बहन के संगीत सेरेमनी में धोनी और रैना समेत कई खिलाड़ियों ने शिरकत की. इस कार्यक्रम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें धोनी और रैना सहित पंत दमादम मस्त कलंदर पर डांस करते नजर आ रहे हैं. Rishabh Pant Sisters Sangeet Ceremony.

By Anant Narayan Shukla | March 12, 2025 9:28 AM
an image

MS Dhoni and Suresh Raina: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी मसूरी में हो रही है. हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ ऋषभ पंत की बहन की शादी के लिए मंगलवार शाम मसूरी पहुंचे. जिससे कयास लगाए जा रहे थे कि वह ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल होने के लिए आए हैं. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एमएस धोनी के साथ सुरेश रैना भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में धोनी, रैना और पंत ‘दमादम मस्त कलंदर’ गाने पर जमकर डांस करते दिख रहे हैं.

राइज अप पंत के शेयर किया गया यह वीडियो ऋषभ पंत की बहन के संगीत सेरेमनी का है. धोनी और रैना के अलावा भारतीय क्रिकेटर नीतीश राणा भी इस जश्न का हिस्सा बने. इसके अलावा, रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के भी शादी में शामिल होने की संभावना है. Rishabh Pant Sisters Sangeet Ceremony.

साक्षी पंत बुधवार को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड अंकित चौधरी से शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. साक्षी ने पिछले साल 6 जनवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर घोषणा की थी कि उन्होंने अंकित से सगाई कर ली है और अपने कैप्शन में हैशटैग नौ साल और अभी भी गिनती जोड़ दी है, जो दर्शाता है कि वे नौ साल से साथ हैं. साक्षी पंत व्यवसायी अंकित चौधरी के साथ शादी के बंधन में बंध रही हैं. साक्षी और अंकित पिछले लगभग नौ साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और पिछले साल उन्होंने सगाई की थी.

साक्षी और अंकित की सगाई का समारोह जनवरी 2024 में लंदन में आयोजित किया गया था. इस खास मौके पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी भी शामिल हुए थे. अंकित चौधरी एक सफल व्यवसायी हैं और उनका कारोबार भारत और विदेशों में फैला हुआ है. अंकित की मुलाकात साक्षी से लगभग नौ साल पहले हुई थी, जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. दोनों ने एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने के बाद शादी करने का फैसला किया.

हाल ही में ऋषभ पंत भारतीय टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतकर लौटे हैं. हालांकि, उन्हें टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला. अब पंत आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे. लखनऊ ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिससे वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.

अगर ऐसा हुआ तो खत्म हो जाएगा जसप्रीत बुमराह का कैरियर! न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज का दावा

पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ी राहत, मोहम्मद यूसुफ ने बदला मन, अब न्यूजीलैंड दौरे पर संभालेंगे यह जिम्मेदारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version