धोनी जानते हैं कि उन्हें कब रिटायर होना है: चाहर
दरअसल, रविवार को दीपक चाहर ने न्यूज इंडिया स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, ‘किसी ने यह नहीं कहा है कि यह धोनी का अंतिम साल होगा. उम्मीद है वह और खेलेंगे. हम ऐसी कोई बात नहीं जानते हैं. हम चाहते हैं कि वह जितना खेल सकें खेलें.’ चाहर ने आगे कहा, ‘धोनी जानते हैं कि उन्हें कब रिटायर होना है. हमने ऐसा देखा है जब उन्होंने टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. यह कोई और नहीं जानता. मुझे उम्मीद है कि वह खेलना जारी रखेंगे. उनके नेतृत्व में खेलना सौभाग्य की बात है. उनके साथ खेलना एक सपना रहा है. वह अच्छी लय में है. आप देखेंगे कि जब वह इस साल आईपीएल में बल्लेबाजी करेंगे’
धोनी ने CSK को चार बार जीताया है आईपीएल खिताब
गौरतलब है कि एमएस धोनी साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ बने हुए हैं. धोनी ने अपनी कप्तानी में अब तक चार बार सीएसके को आईपीएल का खिताब जीताया है. टीम ने पिछली बार 2021 में धोनी के नेतृत्व में आईपीएल का खिताब जीता था. हालांकि, पिछले सीजन में सीएसके ने निराशाजनक प्रदर्शन किया. फ्रेंचाइजी 10 टीमों की लीग में नौवें स्थान पर रही. ऐसे में इस सीजन सीएसके अच्छा प्रदर्शन कर और एक और ट्रॉफी नाम करना चाहेगी.
Also Read: MS Dhoni का नया अवतार, रॉकस्टार की तरह गिटार बजाते दिखे माही, देखें वायरल Video