वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आगाज रविवार 3 दिसंबर को हुआ. सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम वेस्टइंडीज के तरफ से एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. वेस्टइंडीज ने मुकाबले को चार विकेट से जीत लिया. मैच के दौरान वेस्टइंडीज टीम के कप्तान शे होप ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. शे होप ने मैच में शतक जड़ा. पहले वनडे में कुल 651 रन बने, दोनों टीमें इस दौरान 300 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही. गौर-तलब है कि वेस्टइंडीज की टीम विश्व कप 2023 में क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. विश्व कप के समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज का ये पहला सीरीज है. सीरीज में वेस्टइंडीज का ये शानदार शुरुआत है. बता दें, यह वेस्टइंडीज की घर पर वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी है. मैच के बाद वेस्टइंडीज टीम के कप्तान होप ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का जिक्र करते हुए कहा, धोनी की सीख उनके काम आई है.
संबंधित खबर
और खबरें