VIDEO: हार्दिक के साथ हुआ मजेदार प्रैंक, फोन में बिजी थें पांड्या और वाइफ नताशा ने लिपिस्टिक से कर दिया ऐसा कारनामा

हार्दिक (Hardik Pandya) ने मंगलवार को जो वीडियो शेयर किया है वह थोड़ा पुराना लग रहा है. इस वीडियो को हार्दिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2021 8:29 AM
an image

हार्दिक पांड्या ने पत्नी नताशा स्टैनकोविक के साथ इंस्टाग्राम पर अपनी एक वीडियो पोस्ट कर एक बार फिर फैन्स का दिल जीत लिया है.भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की पत्नी सर्बियाई मॉडल नताशा स्टेनकोविक (Natasa Stankovic) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है. इस वीडियो में वाइफ नताशा हार्दिक के साथ एक प्रैंक करती नजर आ रही है और पांड्या को इसके बारे में पता भी नहीं चल रहा है.

बता दें कि हार्दिक ने मंगलवार को जो वीडियो शेयर किया है वह थोड़ा पुराना लग रहा है. इस वीडियो को हार्दिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं. वीडियो में वाइफ नताशा हार्दिक के साथ एक प्रैंक करती नजर आ रही हैं. नताशा स्टेनकोविक हार्दिक के माथे पर लिपस्टिक लगाती दिख रही हैं और उसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड भी कर रही हैं. वीडियो देखने से पता चलता है कि हार्दिक वाइफ नताशा की हरकत से अंजान हैं, उन्हें अंदाजा भी नहीं लगा कि नताशा ने उनके माथे पर लिपस्टिक लगा दिया है.

Also Read: कोहली ने मारी ऐसी किक कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया वीडियो, देखें जब गोल करने से चूके कप्तान

मालूम हो कि कि इस वीडियो में सबसे खास बात यह है कि प्रैंक के दौरान बैकग्राउंड में एक म्यूजिक भी चल रहा होता है और जैसे ही नताशा, हार्दिक के माथे पर लिपिस्टिक लगाती हैं तभी म्यूजिक से आवाज आती है सिंबा. उनके इस वीडियो पर नताशा ने भी कमेंट करते हुए दिल के इमोजी पोस्ट किए हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version