सिद्धू ने खासतौर पर साईं की बैटिंग तकनीक की तारीफ करते हुए कहा कि, “मैं आईपीएल के समय से ही कहता आ रहा हूं कि यह लड़का भारतीय क्रिकेट का भविष्य है. चाहे कोई कुछ भी कहे, आप उसका हेड पोजीशन देखिए, बॉडी वेट ट्रांसफर देखिए, एफर्टलेस क्रिकेट देखिए. यह बहुत जल्दी लाइन को पिक कर लेता है और ऑफ व ऑन साइड दोनों ओर शानदार शॉट्स खेलता है. चाहे फ्रंट फुट हो या बैकफुट, वह हर स्थिति में सहज नजर आता है.” सिद्धू ने यहां तक कहा कि गिल, जायसवाल और साईं अब भारत के ‘नए त्रिमूर्ति’ हैं, जो आने वाले समय में रिकॉर्ड तोड़ पारियों से क्रिकेट जगत को चौंकाएंगे.
ओवल टेस्ट में संघर्ष, साईं का जज्बा कायम
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. मुश्किल ओवल की पिच और इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के सामने भारत ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. पहले दिन का खेल बारिश से प्रभावित रहा और कुल 64 ओवर का ही खेल संभव हो पाया. स्टंप्स तक भारत ने छह विकेट पर 204 रन बनाए थे.
भारतीय बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर लड़खड़ाता नजर आया. टीम ने 153 रन तक पहुंचते-पहुंचते अपने छह विकेट गंवा दिए थे. हालांकि, साईं सुदर्शन ने संघर्षपूर्ण पारी खेली और टीम को शुरुआती झटकों के बावजूद संभालने की कोशिश की. उन्होंने 108 गेंदों का सामना करते हुए 38 रन बनाए, जिसमें 6 चौके शामिल थे. यह स्कोर भले ही बड़ा न हो, लेकिन ओवल की चुनौतीपूर्ण पिच और इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने यह पारी खास कही जा सकती है.
करुण नायर की वापसी, इंग्लैंड की गेंदबाजी का जलवा
इस टेस्ट में लंबे समय बाद वापसी कर रहे करुण नायर ने एक अहम अर्धशतक जड़ा और खुद को साबित करने का सुनहरा मौका भी बखूबी भुनाया. उन्होंने 98 गेंदों में सात चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए और टीम को संकट से उबारने में वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर अहम भूमिका निभाई. दोनों ने सातवें विकेट के लिए अब तक 51 रनों की अटूट साझेदारी कर ली है.
दूसरी ओर इंग्लैंड की गेंदबाजी काबिले-तारीफ रही. गस एटकिंसन और जोश टंग ने भारतीय बल्लेबाजों को लगातार दबाव में रखा. एटकिंसन ने 31 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं टंग ने 47 रन पर 2 अहम झटके दिए. इन दोनों गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने भारत के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाए. हालांकि करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर की जोड़ी ने संयम के साथ खेलते हुए भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश की है.
ये भी पढे…
‘उसकी सोच ही खास बनाती…’, अजय जडेजा बोले यह खिलाड़ी दूसरा ब्रायन लारा
ओवल टेस्ट में कैसा रहेगा मौसम का हाल, IND vs ENG मैच में बारिश फिर बनेगी बाधा!
BCCI कैसे मापता है बॉलर्स का वर्कलोड? तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग हैं मापदंड, कोच ने किया खुलासा