न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 17 रन से हराया, टी20 श्रृंखला 1-1 से बराबर रही

मिशेल सैंटनर और जिम्मी नीशाम के बीच 46 रन की साझेदारी से न्यूजीलैंड ने रविवार को तीसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस पद्धति से 17 रन से हरा दिया.

By Agency | December 31, 2023 4:00 PM
an image

मिशेल सैंटनर और जिम्मी नीशाम के बीच 46 रन की साझेदारी से न्यूजीलैंड ने रविवार को तीसरे ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश को डकवर्थ लुईस पद्धति से 17 रन से हरा दिया. इससे बांग्लादेश की न्यूजीलैंड में पहली श्रृंखला जीतने की उम्मीद टूट गयी और तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर रही. बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में 110 रन पर सिमट गयी थी. कप्तान नजमुल शांटो 17 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे. केवल पांच बल्लेबाज ही दोहरे अंक तक पहुंच पाये थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड का शीर्ष क्रम फिर चरमरा गया और नौवें ओवर में टीम का स्कोर पांच विकेट पर 49 रन था पर नीशाम (नाबाद 28 रन) और सैंटनर (नाबाद 18 रन) ने मिलकर 15वें ओवर तक न्यूजीलैंड को पांच विकेट पर 95 रन के स्कोर तक पहुंचाया. इसके बाद बारिश आ गयी और मैच खत्म हो गया. न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति से 14.4 ओवर में 79 रन चाहिए थे और टीम इस स्कोर से आगे थी. बांग्लादेश ने पहला मैच पांच विकेट से जीता था जबकि दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. बांग्लादेश ने भले ही तीन मैचों की वनडे श्रृंखला गंवा दी और टी20 श्रृंखला में बराबरी हासिल की, पर उसने न्यूजीलैंड में दोनों ही प्रारूपों में अपनी पहली जीत हासिल की.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version