शुभमन गिल को आंखें दिखाने वाले अबरार अहमद को महिला फैन ने घेरा, पूछ डाला बड़ा सवाल

New Zealand vs Pakistan: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत-पाकिस्तान मुकाबले में एक नया गेंदबाज अबरार अहमद उस समय चर्चा में आया, जब उसने शुभमन गिल को आउट करने के बाद आंखों से अजीब इशारे किए. गेंदबाज के इस इशारे की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई. लेकिन क्रिकेट फैंस के जेहन में अब भी यह बात बसी हुई हैं. अबरार ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक महिला फैन के सवालों का सामना करना पड़ा, जो उसी घटना से संबंधित है.

By AmleshNandan Sinha | April 3, 2025 5:49 PM
an image

New Zealand vs Pakistan: इस साल फरवरी में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान, अबरार अहमद द्वारा शुभमन गिल को आउट करने के बाद का इशारा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. दोनों देश के क्रिकेटर भले ही उस घटना को भूल गए होंगे, लेकिन फैंस के जेहन में अब भी वह घटना जिंदा है. स्पिनर अबरार ने भारत के सलामी बल्लेबाज को आउट किया और इसके बाद आंखों से अजीब तरह का इशारा किया. हालांकि उस समय स्पिनर को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया था, लेकिन टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ ही इस पर चर्चाएं खत्म हो गईं. अब, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक महिला फैन को अबरार की उस हरकत के लिए मजाकिया अंदाज में फटकार लगाते हुए देखा जा सकता है. यह क्लिप पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे की है.

अबरार ने बाद में मांगी थी माफी

पाकिस्तान को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी गेम में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हार के बाद, अबरार को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था और पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने भी गिल के विकेट के लिए उनके इशारे की आलोचना की थी. बाद में स्पिनर ने उस बारे में कहा कि यह उनकी शैली है और उन्हें इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता. स्पिनर ने टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से कहा, ‘यह मेरी शैली है और मुझे इसमें कुछ भी गलत नहीं लगता. किसी अधिकारी ने मुझसे नहीं कहा कि मैंने कुछ गलत किया है, लेकिन अगर इससे किसी को ठेस पहुंची है तो मैं इसके लिए माफी चाहता हूं. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.’

अबरार ने विराट कोहली को भी चिढ़ाया

अबरार ने यह भी बताया कि उन्होंने मैच के दौरान विराट कोहली को चिढ़ाया और उनसे स्पिनर पर छक्का मारने को कहा. विराट भारत के लिए शीर्ष प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने शानदार शतक बनाया जबकि अबरार ने भी पाकिस्तान के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 ओवर में 28 रन देकर 1 विकेट लिया. उन्होंने स्टार भारतीय बल्लेबाज के प्रति अपनी प्रशंसा व्यक्त की और कहा कि वह कोहली को गेंदबाजी करने की संभावना से उत्साहित थे और उन्होंने उन्हें चिढ़ाने का अवसर भी हासिल किया.

किंग कोहली के फैन हैं अबरार अहमद

उन्होंने कहा, ‘कोहली को गेंदबाजी करने का मेरा बचपन का सपना दुबई में पूरा हुआ.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह एक बड़ी चुनौती थी और मैंने उन्हें चिढ़ाने की कोशिश की, उनसे छक्का मारने के लिए कहा, लेकिन वह कभी नाराज नहीं हुए. कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, यह हम सभी जानते हैं. लेकिन वह एक बेहतरीन इंसान भी हैं.’ स्पिनर ने यह भी बताया कि मैच के बाद कोहली ने उनकी गेंदबाजी की तारीफ की थी. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘अच्छी गेंदबाजी’ और इससे मेरा दिन बन गया.’ अबरार ने कहा, ‘मैं कोहली को आदर्श मानता हुआ बड़ा हुआ हूं और अंडर-19 खिलाड़ियों से कहा करता था कि एक दिन मैं उन्हें गेंदबाजी करूंगा. कोहली की फिटनेस बेहतरीन है. जिस तरह से वह विकेट के बीच दौड़ते हैं वह देखने लायक है और यही बात उन्हें एक अनोखा क्रिकेटर बनाती है.’

ये भी पढ़ें…

विराट की प्राइवेट पार्टी में दिखा सीएसके फैन, फिर कोहली ने जो किया- शर्मा गया शख्स

उफ्फ! केवल 1 रन, सहवाग वाली उपलब्धि पर मिचेल हे की साझेदारी पाकिस्तान के खिलाफ कीवी बल्लेबाज ने रचा इतिहास

ऐसे ही नहीं हारा लखनऊ, जहीर खान की शिकायत सुनिए, बताया- क्यूरेटर ने किया खेला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version