भारत की ऋचा घोष ने सबसे तेज अर्धशतक का बनाया रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत की युवा खिलाड़ी ऋचा घोष (Richa Ghosh ) ने तूफानी पारी खेली और सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया. विकेट कीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 29 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 52 रन की पारी खेली. जिसमें उन्होंने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. उनकी तूफानी पारी के दम पर भारत का स्कोर 128 तक पहुंचा और हार का अंतर कम हुआ.
Also Read: VR Vanita: भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारुप को कहा अलविदा, भावुक होकर कह दी बड़ी बात
ऋचा ने तोड़ा 14 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड
18 साल की ऋचा घोष ने अपनी तूफानी पारी के दौरान 14 साल पुराना भारतीय रिकॉर्ड तोड़ डाला है. ऋचा सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी बन गयी हैं. ऋचा ने रुमेली धर का रिकॉर्ड तोड़ा. धर ने 2008 में श्रीलंका के खिलाफ 29 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. इसके अलावा वेदा कृष्णमूर्ति ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 29 गेंदों में अर्धशतक जमाया था.
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में एस मेघना ने भी जमाया था सबसे तेज अर्धशतक
न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भारत की ओर से एस मेघना भी फास्टेस्ट फिफ्टी बनाया. उन्होंने तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली थी. भारत की सलामी बल्लेबाज सब्भिनेनी मेघना ने उस मैच में 41 गेंदों में 9 चौके और दो छक्कों की मदद से 61 रन बनाये थे.