इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. उन्हें दाहिने कंधे में चोट लगी है, और उनकी अनुपस्थिति में ओली पोप टीम की कमान संभालेंगे. इस सीरीज में स्टोक्स का प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने सात पारियों में 304 रन बनाए, औसत रहा 43.42, जिसमें एक शतक भी शामिल है. गेंदबाजी में उन्होंने कमाल कर दिखाया 17 विकेट चटकाए, औसत 25.23, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/72 और एक बार चार विकेट भी लिए. स्टोक्स को दो बार प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
इंग्लिश टीम केवल यही दो खिलाड़ी बाहर नहीं हुए हैं. टीम से बाहर रहने वाले अन्य खिलाड़ी हैं स्पिनर लियाम डॉसन और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर व ब्रायडन कार्स. जहां तक आर्चर की बात हैं, तो तीसरे टेस्ट में टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए. उन्होंने इस सीरीज में अब तक दो टेस्ट में 9 विकेट लिए हैं. उनका औसत 28.66 रहा , जबकि बेस्ट फिगर 3/55 रही.
वहीं ब्रायडन कार्से ने चारों टेस्ट में भाग लिया है और 9 विकेट लिए हैं लेकिन उनका औसत 60 से ऊपर रहा. उन्होंने बल्ले से भी योगदान देते हुए 164 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. जबकि शोएब बशीर की अनुपस्थिति में चौथे टेस्ट के लिए शामिल किए गए लियाम डॉसन आठ साल बाद टेस्ट में लौटे लेकिन मैनचेस्टर टेस्ट में सिर्फ 1 विकेट ले सके और 26 रन बनाए.
इंग्लैंड टीम में ऑलराउंडर जैकब बेथेल को शामिल किया गया है, जो नंबर छह पर बल्लेबाजी करेंगे और टीम के एकमात्र स्पिनर भी होंगे. इसके अलावा सरे के दो तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन टीम में आए हैं. नॉटिंघमशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग की भी वापसी हुई है. टंग ने बर्मिंघम टेस्ट में आखिरी बार खेला था और अब तक 11 विकेट लिए हैं, औसत 33.63 रहा है.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टंग
ये भी पढ़ें:-
ओवल में और भी बढ़ेगी गर्मी, गंभीर ने बनाया माहौल, अब हिसाब बराबर करने उतरेगी गिल एंड कंपनी
क्रिकेट इतिहास का सबसे लंबा-महंगा ओवर, 6 गेंदों पर लुटाए 77 रन, इस बॉलर के नाम दर्ज है शर्मनाक रिकॉर्ड
क्या जो रूट तोड़ना चाहते हैं सचिन तेंदुलकर का 15,921 रन वाला रिकॉर्ड? जोस बटलर ने खोल दिया सारा राज