सचिन तेंदुलकर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इस भयावह घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “पहलगाम में मासूम लोगों पर हुए दुखद हमलों से स्तब्ध और अत्यंत दुखी हूं. प्रभावित परिवार जिन परिस्थितियों से गुजर रहे होंगे, उनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती. इस अंधेरे समय में भारत और दुनिया उनके साथ खड़े हैं. हम सभी मृतकों को श्रद्धांजलि देते हैं और न्याय की कामना करते हैं.”
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस हमले को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. गांगुली ने कहा, “मेरे विचार और प्रार्थनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने पहलगाम में अपने प्रियजनों को खो दिया. भारत सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए.”
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर के पुलिस नियंत्रण कक्ष के बाहर पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की. गृह मंत्री ने इस आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए श्रीनगर में एक भावुक समारोह में पुष्पांजलि अर्पित की. शोक में डूबे परिजनों को अमित शाह से बात करते हुए देखा गया, जिनके चेहरे गहरे दर्द में डूबे हुए थे. वे कांपती आवाज में अपने प्रियजनों के खोने का दुख व्यक्त कर रहे थे.
वहीं, नई दिल्ली में सऊदी अरब से लौटने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर विदेश मंत्री एस. जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. इस हमले की निंदा करते हुए और पीड़ित परिवारों के साथ एकजुटता जताने के लिए, क्षेत्र के राजनीतिक दलों और व्यापार संघों ने आज कश्मीर घाटी में पूर्ण बंद का आह्वान किया है.
सीधे मुंह पर तमाचा और खिलाड़ी जमीन पर, PSL में उबैद शाह का सेलीब्रेशन वायरल, देखें Video
MI vs SRH मैच से पहले BCCI का बड़ा फैसला, पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लिया निर्णय
क्या LSG में ऋषभ की ही नहीं चल रही? जहीर खान से हुई तीखी बहस! ये है पूरा मामला, देखें Video