सोशल मीडिया पर जब फैंस से पूछा गया कि क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन स्लिप फील्डर कौन है- राहुल द्रविड़, ग्राहम स्मिथ, माहेला जयवर्धने, स्टीव स्मिथ, जो रूट या कोई और? तो कमेंटेटर बने पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने बिना झिझक जवाब दिया, “मार्क वॉ, इसमें कोई बहस की गुंजाइश ही नहीं है” उन्होंने राहुल द्रविड़, ग्राहम स्मिथ, माहेला जयवर्धने, स्टीव स्मिथ और जो रूट जैसे नामों को पीछे छोड़ते हुए मार्क वॉ को सर्वश्रेष्ठ बताया.
मार्क वॉ 128 टेस्ट में 181 कैच
मार्क वॉ को क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन स्लिप फील्डर माना जाता है. उनकी कैचिंग तकनीक बेहद सहज और स्वाभाविक थी. पूर्व इंग्लैंड कप्तान ग्राहम गूच ने उन्हें “सबसे स्वाभाविक कैचर” कहा था. मार्क वॉ ने अपने 128 टेस्ट मैचों में 181 कैच लपके. उन्होंने स्लिप पोजिशन पर लगातार भरोसेमंद उपस्थिति दर्ज की और मार्क टेलर, शेन वॉर्न और रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर एक मजबूत स्लिप कॉर्डन का हिस्सा बने. अपने करियर में उन्होंने मुश्किल से ही कोई कैच छोड़ा. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर के सभी फॉर्मेट को मिलाकर कुल 289 कैच पकड़े थे.
अन्य खिलाड़ियों ने कितने कैच लपके?
वहीं राहुल द्रविड़ ने तीनों फॉर्मेट में कुल 334 कैच पकड़े थे. पहले टेस्ट मैच में जो रूट ने राहुल द्रविड़ के 210 कैचों की बराबरी की थी. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अब तक 316 कैच पकड़ें हैं. वहीं माहेला जयवर्धने ने 440 कैच पकड़े थे, जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने 364 कैच पकड़े थे. वहीं साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम पर टेस्ट, वनडे और टी20 मिलाकर 292 कैच दर्ज हैं.
यशस्वी जायसवाल की खूब आलोचना हुई
पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में शतक जड़ा, लेकिन फील्डिंग के मोर्चे पर उनकी आलोचना हुई. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में हैरी ब्रूक और ओली पोप के कैच छोड़े. इसके अलावा उन्होंने बेन डकेट का 97 के स्कोर पर कैच टपका दिया, जिन्होंने बाद में 149 रन बनाकर इंग्लैंड को 371 रन के टारगेट की सफल पीछा में मदद की. अब भारत को 2 जुलाई से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करनी है, तो इस एरिया में बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
गए थे शिकायत करने लग गया जुर्माना, वेस्टइंडीज के कोच पर ICC ने इसलिए सुनाई सजा
शुरू हो गई WWE फाइट, कोच मोर्कल से टैग टीम में भिड़े अर्शदीप और आकाश दीप, देखें वीडियो
यौन शोषण के आरोप में घिरे RCB के स्टार, महिला ने शिकायत दर्ज कर योगी सरकार से लगाई गुहार