गौतम गंभीर नहीं, इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए का कोच बनेगा यह दिग्गज, जानें कौन है 98 में पाकिस्तान को धूल चटाने वाला सूरमा

Hrishikesh Kanitkar India A Coach for England Series: बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा की है, जिसकी कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन और उपकप्तानी ध्रुव जुरेल को सौंपी गई है. टीम को इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो टेस्ट और भारतीय सीनियर टीम के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेलना है. इस दौरे के लिए बीसीसीआई ने ऋषिकेश कानिटकर को इंडिया ए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है.

By Anant Narayan Shukla | May 17, 2025 12:59 PM
an image

Hrishikesh Kanitkar India A Coach for England Series: बीसीसीआई ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए इंडिया ए टीम की घोषणा कर दी है. इसमें अभिमन्यु ईश्वरन को टीम की कमान सौंपी है, जबकि उपकप्तान ध्रुव जुरेल को बनाया गया है. इस दौरे पर भारत ए टीम को दो टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम से खेलना है, जबकि एक अभ्यास मैच भारत की सीनियर टीम के साथ होगा. यह मैच भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले होंगे. इस पूरी सीरीज के लिए भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी गौतम गंभीर पर नहीं हैं. बल्कि इसके लिए BCCI ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर ऋषिकेश कानिटकर को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपी है. 

टाइम्स ऑफ इंडिया के पत्रकार गौरव गुप्ता ने ट्वीट कर बताया कि ऋषिकेश कानिटकर इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम के कोच होंगे. ऋषिकेश कानिटकर ने भारत की ओर से टेस्ट और वनडे दोनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया है. घरेलू क्रिकेट में भी उनका करियर शानदार रहा है. बाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ ब्रेक स्पिनर कानिटकर ने 52 की औसत से 10,400 रन बनाए हैं. कानिटकर ने महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट भी खेला हैं. उन्हें 1998 के इंडिपेंडेंस कप फाइनल के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ तनावपूर्ण रन-चेज में अपनी प्रसिद्ध मैच-विजयी बाउंड्री के लिए जाना जाता है. वह एक प्रसिद्ध रणजी ट्रॉफी विजेता कप्तान भी थे. बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड के कठिन दौरे पर एक स्टार-स्टडेड इंडिया ए टीम को कोचिंग देने के लिए भरोसा किया है.

कानिटकर का कोचिंग कैरियर

कोचिंग के नजरिए से देखें, तो कानिटकर इससे पहले इंडियन प्रीमियर लीग में कोच्चि टस्कर्स केरला के कोच रह चुके हैं और फिलहाल महाराष्ट्र की घरेलू टीम से जुड़े हुए हैं. शांत स्वभाव और रणनीतिक समझ के लिए पहचाने जाने वाले कानिटकर ने युवा प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ऋषिकेश कानिटकर 2022 में एशियाई खेलों में भारतीय महिला टीम के कोच थे, इसके अलावा उन्होंने गोवा और तमिलनाडु राज्य टीम को भी कोचिंग दी. 

वहीं सीनियर टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड जा सकते हैं. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों के बाद, इंडिया ए सीनियर भारतीय टीम के खिलाफ अंतिम मैच खेलेगी. यह दौरा भारतीय सीनियर टीम के इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों का अहम हिस्सा है, जो 20 जून से शुरू हो रही है.

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान और विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सूथार, तनुष कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कांबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

(शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम से जुड़ेंगे)

इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम शेड्यूल

30 मई से 2 जून: इंग्लैंड लायंस बनाम इंडिया-ए, कैंटरबरी

6 जून से 9 जून: इंग्लैंड लायंस बनाम इंडिया-ए, नॉर्थम्प्टन

13 जून से 16 जून: इंट्रा-स्क्वाड मैच, बेकेनहैम

Video: हवा में ऐसे उड़ा कीपर जैसे कोई पंछी, झपट्टा मारकर बेन फोक्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच

बाबर आजम ने चुनी टी20 वर्ल्ड इलेवन, विराट-बुमराह को छोड़ भारत से इन दो खिलाड़ियों को दिया मौका

‘21 मई को जब मैं…’, अपने नाम पर स्टैंड्स का उद्घाटन के बाद बोले रोहित शर्मा; खास टीम के लिए कही ये बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version