इस मैच में मैट हैनरी ने टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिना जाता है. उन्होंने सिर्फ 39 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए जिम्बाब्वे के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी. इस प्रदर्शन के साथ उन्होंने कीवी गेंदबाज काइल मिल्स को इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया.
NZ vs ZIM: मैट हैनरी का कहर
जैसे ही जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी शुरू की, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया. मैट हैनरी ने 15.3 ओवरों में 6 विकेट लेते हुए जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. उनकी गेंदबाजी की लाइन और लेंथ इतनी सटीक रही कि अनुभवी बल्लेबाज भी टिक नहीं पाए.
हैनरी की गेंदों पर ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा और बेन कुरेन जैसे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए. जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान क्रेग एर्विन (39 रन) और तफादज्वा सिगा (30 रन) ही थोड़ी देर तक संघर्ष करते नजर आए.
नाथन स्मिथ ने भी हैनरी का अच्छा साथ निभाया और 10 ओवर में 3 विकेट लेते हुए जिम्बाब्वे को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया. पूरे 51.3 ओवर में पूरी जिम्बाब्वे की पारी सिमट गई और टीम सिर्फ 149 रन ही बना सकी.
कॉन्वे और यंग ने रखी मजबूत नींव
जवाब में न्यूजीलैंड ने बेहतरीन शुरुआत की. स्टंप तक बिना कोई विकेट गंवाए टीम ने 92 रन बना लिए थे. ओपनर डेवोन कॉन्वेने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 12वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया और वह 68 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर डटे हुए हैं.
दूसरे छोर पर उनके साथ विल यंग भी आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और 41 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कीवी टीम अब सिर्फ 35 रन पीछे है और उसके 9 विकेट शेष हैं, जिससे ये साफ है कि न्यूजीलैंड इस टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गया है. क्रीज पर कॉन्वे का साथ देने के लिए हेन्री निकोल्स 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
मैच के पहले दिन की समाप्ति तक गेंद और बल्ले दोनों से न्यूजीलैंड ने बाजी मार ली है. जिम्बाब्वे को वापसी के लिए अब अपने गेंदबाजों से करिश्माई प्रदर्शन की जरूरत होगी, नहीं तो यह मुकाबला जल्द ही कीवी टीम के पक्ष में जाता दिखाई दे रहा है.
ये भी पढे…
‘ऋषभ भैया ने मुझे…’, पंत की सलाह में कुछ खास! ध्रुव जुरेल ने आखिरी टेस्ट से पहले खोला राज
बेन स्टोक्स की चोट के लिए कौन जिम्मेदार? कप्तान ने खुद बताया, अपनों पर ही फोड़ा इस बात का ठीकरा