PAK vs NZ, 3rd ODI, Sudden Lights Off: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच आज शनिवार को खेला गया. बे ओवल, माउंट माउंगानुई में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने 43 रनों से जीत दर्ज की. बारिश के कारण मैच को 42 ओवर्स का कर दिया गया था. दिन रात के इस मैच में एक मजेदार वाकया हुआ. मैच के दौरान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान एक अजीब घटना घटी, जब मैदान की फ्लडलाइट्स अचानक बंद हो गईं और स्टेडियम में अंधेरा छा गया.
यह घटना पाकिस्तान की पारी के 39वें ओवर में हुई, जब जैकब डफी तैयब ताहिर को चौथी गेंद फेंकने ही वाले थे. जैसे ही डफी रनअप पर थे, पूरे मैदान की बत्तियां बुझ गईं और चारों तरफ अंधेरा छा गया. तैयब ताहिर इस घटना से घबरा गए और चोट से बचने के लिए तुरंत क्रीज से पीछे हट गए. हालांकि किस्मत अच्छी रही किसी खिलाड़ी को कोई चोट नहीं लगी, लेकिन अगर डफी की गेंद पहले ही निकल गई होती, तो यह गंभीर हादसा हो सकता था. यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि डफी ने गेंद फेंकी थी या नहीं, लेकिन घटना के चलते मैच थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा.
Lights go off in the stadium!#PAKvsNZ #PakistanCricket #Cricket pic.twitter.com/FvOM0YwAxj
— Urooj Jawed🇵🇰 (@uroojjawed12) April 5, 2025
इसी तरह की एक घटना भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान भी हुई थी, जब ओडिशा में मैच के दौरान रोहित शर्मा और शुभमन गिल बैटिंग कर रहे थे और लाइट चली गई थी.
खैर, इस अप्रत्याशित ब्रेक के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ, तो तैयब ताहिर (33 रन) लय खो बैठे और अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बॉल को डीप पॉइंट पर सीधा फील्डर के हाथों में थमा बैठे. यह विकेट पाकिस्तान की हार की संभावनाओं पर आखिरी मुहर साबित हुआ. इससे पहले, पारी की शुरुआत में इमाम-उल-हक को गेंद चेहरे पर लगने के बाद मैदान से स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया गया. उन्हें मैच से रिटायर हर्ट होना पड़ा और उस्मान खान को कन्कशन सब्स्टिट्यूट के तौर पर शामिल किया गया.
Wtf man 😭😭 pic.twitter.com/G3toMxe5lj
— ` (@NaeemBackup) April 5, 2025
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 8 विकेट खोकर 264 रन बनाए. ओपनर रीस मारियू (58 रन) और निचले क्रम में डेरिल मिचे ल (43 रन) और कप्तान माइकल ब्रेसवेल (59 रन) ने शानदार पारी खेली. पाकिस्तान की ओर से आकिफ जावेद सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 4 विकेट झटके. लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान को बड़ा झटका इमाम उल हक के रूप में लगा. हालांकि ओपनर अबदुल्ला शफीक ने टिककर खेलने की कोशिश की और 50 रन बनाने वाले बाबर आजम के साथ पहले विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की, लेकिन इनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया.
पाकिस्तान की ओर से इस मैच में भी 12 बैट्समैन ने बल्लेबाजी की, लेकिन कोई भी 40 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके और 221 रन बनाकर पूरी पाकिस्तानी टीम पवेलियन लौट गई. यह पिछले आठ वाइट बॉल के मुकाबलों में पाकिस्तान की सातवीं हार रही. न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान बिना एक भी सीरीज (टी20 या वनडे) जीते खाली हाथ वापस लौट गया.
इस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस से हैरान हैं शेन वाटसन, कहा- वो IPL के लिए ही पैदा हुआ है
न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार छठवां वनडे मैच हारा पाकिस्तान, टी20 सीरीज के बाद वनडे में क्लीन स्वीप
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो