PAK vs SA: पाकिस्तान ने अजेय बढ़त ली
इस जीत से पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. गुरुवार को मिली जीत के साथ ही पाकिस्तान 21वीं सदी में दक्षिण अफ्रीका में तीन द्विपक्षीय वनडे मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. यह उनकी लगातार पांचवीं सीरीज जीत थी. जीत के बाद कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा, “यह एक टीम गेम है, जिसमें शुरू से अंत तक सभी खिलाड़ी शामिल होते हैं और योगदान देते हैं.”
AUS vs PAK: मैक्सवेल की धमाकेदार पारी से ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 29 रनों से हराया
Babar Azam: रोहित-विराट पर बाबर की नजरें, रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बेताब
PAK vs SA: कामरान अकमल ने 32 गेंद पर जड़े 63 रन
बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के एक साथ 204 एकदिवसीय मैच खेले, जो किसी और टीम के दो बल्लेबाजों से अधिक हैं. बाबर 33वें ओवर में 192 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. इसके तीन ओवर बाद रिजवान को अपनी ही गेंद पर 18 वर्षीय वनडे डेब्यूटेंट क्वेना मफाका ने कैच आउट किया. दोनों की पारी ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को उत्साह दिया और प्लेयर ऑफ द मैच कामरान गुलाम ने 32 गेंदों पर 63 रन बनाने के लिए 5 छक्के जड़े.
PAK vs SA: पाक तेज गेंदबाजों का जलवा
पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 47 रन देकर 4 और नसीम शाह ने 37 रन देकर 3 विकेट चटकाए. रिजवान ने कहा, “मैंने और बाबर ने धीमी शुरुआत की. हम 300 रन के करीब पहुंच गए थे, लेकिन हम 320 से ज्यादा रन बना पाए. मैंने कामरान गुलाम को ऐसी पारी खेलते कभी नहीं देखा.” दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मफाका ने शानदार गेंदबाजी की लेकिन उन्होंने 72 रन लुटाए. उन्हें 4 सफलताएं मिली.