पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने भारत और बसीसीआई को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के अचानक दौरा रद्द करने से बौखलाये राजा ने भारत पर बड़ा निशाना साधा था, लेकिन अब उन्होंने उनकी भाषा बदल गयी है.
रमीज राजा ने अपने तेवर को नरम करते हुए कहा कि भारत अगर नहीं होता तो पाकिस्तान क्रिकेट सड़क पर होता. सीनेट की स्थायी समिति के साथ बैठक में रमीज राजा ने कहा, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की 50 प्रतिशत फंडिंग से चलता है. जबकि आईसीसी को 90 प्रतिशत फंडिंग भारत से होता है.
राजा ने कहा कि उन्हें इस बात का डर है कि अगर भारत आईसीसी को फंडिंग करना बंद कर दे तो पीसीबी का क्या हाल होगा. उन्होंने कहा, वैसी हालत में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.
रमीज राजा ने कहा, पाकिस्तान बोर्ड आईसीसी को शून्य फंडिंग करता है. उन्होंने कहा, वो पाकिस्तान बोर्ड को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा, अगर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आर्थिक रूप से मजबूत होता, तो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमें दौरा रद्द नहीं कर पातीं.
हालांकि उन्होंने एक बार फिर से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को धमकी दे दिया है. उन्होंने कहा, टी20 वर्ल्ड कप में अब केवल भारत भर उसके निशाने पर नहीं होगा, बल्कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड भी निशाने पर होंगे.
BCCI सिराज पर ध्यान दे वरना… आरपी सिंह ने इंग्लैंड सीरीज के बाद दे दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह के ऊपर BCCI की नजर टेढ़ी! गंभीर के इस पसंदीदा नियम से बढ़ेगी मुश्किल
‘रोहित शर्मा कब तक रहेंगे? शुभमन गिल तैयार हैं’, वनडे कप्तानी को लेकर मोहम्मद कैफ का दावा
कुत्ता, बिल्ली या सांप नहीं, लॉर्ड्स में पहुंची लोमड़ी, पूरे मैदान में लगाया चक्कर, देखें वीडियो