Pakistan News: पाकिस्तान हमेशा कुछ न कुछ ऐसी हरकत कर देता है कि उनकी जगहंसाई होने लगती है. इस बार, एक वीडियो ने इंटरनेट पर प्रशंसकों को नाराज कर दिया है. पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रैंचाइजी मुल्तान सुल्तान्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में, पीएसएल शुभंकर को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा के प्रेस कॉन्फ्रेंस की नकल करते देखा जा सकता है. इस वीडियो रोहित और टीम इंडिया के फैंस को काफी नाराज कर दिया है और इसकी काफी आलोचना हो रही है. लोग जमकर पाकिस्तान को कोस रहे हैं.
रोहित शर्मा के आवाज की नकल कर उड़ाया मजाक
वीडियो में शुभंकर को रोहित शर्मा की आवाज की नकल करते दिखाया गया है. वीडियो को प्रशंसकों से कड़ी प्रतिक्रिया मिली है और कई लोगों ने इस कृत्य को ‘अनुचित’ माना है. वीडियो में लीग के शुभंकर ने चैंपियंस ट्रॉफी के बारे में रोहित की टिप्पणियों का उपयोग करते हुए पीएसएल 2025 ट्रॉफी का परिचय दे रहा है. केवल भारत ही नहीं दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस बात से काफी नाराज दिख रहे हैं. लोग इसे पाकिस्तान की ओंछी हरकर बता रहे हैं.
यहां देखें वीडियो और प्रतिक्रियाएं
11 अप्रैल से होगी पीएसएल 2025 की शुरुआत
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का 10वां सीजन 11 अप्रैल से शुरू होगा, जिसमें डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड का मुकाबला दो बार के विजेता लाहौर कलंदर्स से रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में होगा. छह टीमों के इस टूर्नामेंट में 11 अप्रैल से 18 मई तक 34 मैच खेले जाएंगे, जिसमें लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 13 मैच खेले जाएंगे, जिसमें दो एलिमिनेटर और 18 मई को होने वाला फाइनल शामिल है. इसके अलावा, आगामी संस्करण में एक प्रदर्शनी मैच भी होगा, जो 8 अप्रैल को पेशावर में खेला जाएगा.
आईपीएल के आगे फीकी है पीएसएल
मैच की टीमों की पुष्टि बाद में ही जाएगी. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम 13 मई को होने वाले क्वालीफायर 1 सहित 11 मैचों की मेजबानी करेगा. कराची के नेशनल स्टेडियम और मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में पांच-पांच मैच खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में तीन डबल-हेडर भी होंगे, जिनमें से दो मैच सप्ताहांत (शनिवार) और एक राष्ट्रीय अवकाश (मजदूर दिवस) पर खेला जाएगा. इधर, भारत में 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग ही धूम होगी. आईपीएल के आगे पीएसएल का कोई क्रेज नहीं है.
ये भी पढ़ें…
सैम करन के लिए IPL 2025 ही सब कुछ, चल निकले तो इंग्लैंड टीम में मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड में हारिस रऊफ भी उड़े, एक हाथ से मारा ऐसा झपट्टा बल्लेबाज को यकीन ही नहीं हुआ, Video